डीग जिले की 38 पुलिस टीमों ने107 स्थानो पर दी गई दबिश,87 अपराधीयों को किया गिरफ्तार
डीग,राजस्थान
डीग पुलिस का वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान में अपराध पर खाकी का सशक्त प्रहार कुल 87 अपराधी हुए चारों खाने चित्त । जिला पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में पुलिस अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों की कुल 38 टीमों का गठन किया गया जिसमे पुलिस टीमों में 206 अधिकारियों एवं पुलिस कर्मियों ने हिस्सा लिया । पुलिस टीमों द्वारा 107 स्थानो पर दबिश दी गई और कुल 87 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया।
पुलिस टीमों के द्वारा गिरफ्तार आरोपियों में 22 स्थाई वारंटी, 02 इनामी, 02 आरोपी आबकारी अधिनियम एवं विभिन्न प्रकरणों में वांछित चल रहे 61 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया । पुलिस थाना कामा 02 साईबर ठगों को गिरफ्तार कब्जे से 9 लाख रूपये व एक कार को जप्त किया ।
जिला पुलिस अधीक्षक डीग बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस ने बताया कि महानिदेशक पुलिस राजस्थान वअतिरिक्त महानिदेशक पुलिस (अपराध) राजस्थान जयपुर द्वारा दिये गये निर्देशों के तहत महानिरीक्षक पुलिस, भरतपुर रेंज, भरतपुर के निर्देशानुसार जिले में वांछित अपराधियों की धरपकड़ हेतु एक दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया। इस अभियान में अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक, सेक्टर कामां एवं सेक्टर डीग के सुपरवीजन में जिले के समस्त वृत्ताधिकारीगण के नेतृत्व में जिले के समस्त थानाधिकारियों के साथ कार्ययोजना बनाकर अपराधियों को टारगेट करते हुए विशेष टीमों द्वारा दबिशें दी जिसमे कुल 87 वांछित मुलजिमों को गिरफ्तार किया गया है।
एक दिवसीय विशेष अभियान के दौरान पुलिस कार्यवाही - पुलिस की विशेष टीमों द्वारा दबिशें दी जाकर कार्यवाही करते हुए कुल 87 अपराधियों को दस्तयाब करने में सफलता हासिल की गई । जिसका विवरण निम्न प्रकार है-
- आबकारी अधिनियम - पुलिस टीमों द्वारा आबकारी अधिनियम के तहत 02 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है ।
- स्थाई वारन्टी/मफरूर/गिरफतारी वारन्टी- पुलिस टीमों द्वारा 22 स्थाई वारन्टीयान ,11 मफरूरों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की गई ।
- प्रकरणों में वांछित अपराधी - पुलिस टीमों द्वारा 02 इनामी ,गम्भीर प्रक्रति के अपराधों में 12 व सामान्य प्रकरणों में 38 अपराधीयों को गिरफतार करने में सफलता हासिल की है ।
- पुलिस थाना कामा द्वारा ऑनलाईन ठगों से 09 लाख रूपये व एक कार जप्त करने में सफलता हासिल की है ।