9 लाख रूपए व एक बोलरों सहित 2 साईबर ठग गिरफ्तार:आनलाईन ठगी की राशि को विभिन्न एटीएम एवं स्वाईप मशीनो द्वारा निकाल कर ले जा रहे थे
ऑनलाईन ठगी के मामले मे 2 साईबर ठग गिरफतार,साईबर ठगों के कब्जे से 9 लाख रूपये व एक बोलरों जप्त:साईबर ठग आनलाईन ठगी की राशि को विभिन्न एटीएम एवं स्वाईप मशीनो द्वारा निकाल कर एकत्रित कर ले जा रहे थे
कामां,डीग
राहुल प्रकाश आईपीएस पुलिस महानिरीक्षक भरतपुर रैंज, भरतपुर व बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस पुलिस अधीक्षक जिला डीग द्वारा वांछित अपराधियों एवं साईबर ठगों के विरूद्ध चलाए जा रहे धरपकड अभियान के तहत थाना कामां पुलिस द्वारा साईबर ठगी की राशि को विभिन्न एटीएम एवं स्वाईप मशीनो द्वारा निकाल कर एकत्रित कर ले जा रहे 02 ऑनलाईन ठगी के आरोपियों को गिरफ्तार कर साईबर ठगों के कब्जे से 9 लाख रूपए एवं 1 बोलेरो गाडी को जब्त किया है
थाना कामां कार्यवाही विवरण - थाना कामां के जयसिहं एएसआई को सूचना मिली कि जुरहरा की तरफ से एक बोलरों गाडी नम्बर आरजे 05 यूबी 1911 जो आनलाईन ठगी की राशी लेकर कामां की तरफ आ रहे है । इस सूचना पर जयसिहं एएसआई एचएम थाना व एलसी अमित मय जाप्ता के कलावटा तिराया पर नाकाबन्दी कर बोलरों गाडी को रोक कर गाडी को चैक किया गया तो गाडी में दो व्यक्ति बैठे मिले हुए थे जिनका नाम पता पूछा तो एक ने अपना नाम जाकिर खां पुत्र महबूब मेव 42 साल निवासी कल्याणपुर (पादपुरी) थाना खोह हाल निवासी नोगोवा थाना जुरहरा दूसरे ने अपना नाम उन्नस पुत्र महबूब मेव 33 साल निवासी कल्याणपुर (पादपुरी) थाना खोह होना बताया ।
पुलिस ने गाडी की तलाशी ली गई तो एक सफेद कागज का लिफाफा मिला जो प्लास्टिक की पोलीथीन के अन्दर रखा हुआ था जिसे खोलकर चैक किया तो उसके अन्दर 500-500 के नोटो की कुल 18 गडिडया मिली जो कुल रकम 9 लाख रू थी इस रकम के बारे में दोनो शख्सों से पूछा गया तो कोई सन्तोषप्रद जबाव नही दिया । जाकिर खां का मोबाईल खोलकर चैक किया तो उसमें मोबाईल पर वाटसप चैट मिली जिसमें बीना नाम की एकाउन्ट डिटेल तथा विभिन्न नम्बरों के क्यूआर कोड मिले जिनके बारे में शख्स जाकिर से पूछा गया तो चुप्पी साद गया व गहनता से पूछताछ पर बताया कि हम भोले भाले लोगो से आनलाईन ठगी कर विभिन्न एटीमों से व स्वाईप मशीन द्वारा निकाल कर एकत्रित कर ले जा रहे थे। आदि पर रकम 9 लाख रू मोबाइ्रल व बोलरों गाडी को जप्त किया गया व उन्नस व जाकिर को गिरफ्तार कर धारा 419 420 भादस में प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान जारी है ।