स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त चुनाव सम्पन्न कराने के लिए जनूथर व खोह क्षेत्र में निकाला फ्लैगमार्च
डीग (नीरज जैन) विधानसभा आम चुनाव 2023 को स्वतंत्र, निष्पक्ष, भयमुक्त वातावरण में शांतिपूर्ण तरीके सम्पन्न कराने के उद्देश्य से डीग जिले के जनूथर थाना और खोह थाना क्षेत्र में पुलिस द्धारा फ्लैग मार्च निकाला गया।
जनूथर थाना क्षेत्र में थाना प्रभारी राकेश शर्मा के नेतृत्व में पुलिस और सीआरएफ के जवानों ने कस्बा जनूथर से तरोडर, सुंदरावली, पथरोड़ा, मुंडेरा, नगला देशवार और गांव गारोली तक तथा खोह थाना प्रभारी गिर्राज प्रसाद और सीआरपीएफ के कंपनी कमांडर महावीर सिंह के संयुक्त नेतृत्व में पुलिस एवं सीआरपीएफ के जवानों द्वारा संयुक्त रूप से खोह थाना अंतर्गत गांव गढ़ी मेवात ,टोडा , कावन का बास, रूंध खोह बरई निगोही आदि गावों में फ्लैगमार्च किया गया। फ्लैग मार्च रूंध खोह से प्रारंभ होकर विभिन्न गावों में पहोते हुए गांव निगोही पर आकर सम्पन्न हुआ।