अवैध ए.टी.एम. मशीनों के विरूद्व कार्यवाही कर 4 ए.टी.एम. मशीन, ए.टी.एम कार्ड, पोस मशीन, पैसे गिनने की मशीन, लेपटॉप,रूपये, चैक बुक, पासबुक व अन्य सामान जप्त-
कार्यवाही में 4 अवैध ए.टी.एम. मशीन, 10 ए.टी.एम कार्ड, 5 पोस मशीन, 4 पैसे गिनने की मशीन, 2 लेपटॉप, 2 लाख 94 हजार 800 रूपये, 8 चैक बुक, 3 पासबुक व अन्य सामान को जप्त किया गया
जुरहरा,डीग
पुलिस अधीक्षक बृजेश ज्योति उपाध्याय के निर्देशन में साईबर ठगों व अवैध रूप से लगी ए.टी.एम मशीनों के विरूद्व कार्यवाही करने के सम्बन्ध में चलाये गए अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक महोदय डीग हिम्मत सिंह आर.पी.एस. के सुपरविजन एवं पुलिस उप अधीक्षक महोदय कामॉं देशराज कुलदीप आर.पी.एस. व पुलिस उप अधीक्षक महोदय पहाडी गिर्राज मीणा आर.पी.एस. के निकट सुपरविजन में पुलिस थाना जुरहरा द्वारा कार्यवाही करते हुए भिन्न-भिन्न कार्यवाही करते हुए ग्राम सबलगढ व बामनी मे कार्यवाही करते हुये 4 अवैध ए.टी.एम. मशीन, 10 ए.टी.एम कार्ड, 5 पोस मशीन, 4 पैसे गिनने की मशीन, 2 लेपटॉप, 2 लाख 94 हजार 800 रूपये, 8 चैक बुक, 3 पासबुक व अन्य सामान को जप्त किया गया। अलग-2 कार्यवाही करते हुये पांच प्रकरण दर्ज कर अनुसंधान व मुलजिमान की तलाश जारी है।