राजकीय महाविद्यालय में राष्ट्रीय सेवा योजना के चौथे दिन योगा से की गई शुरुआत
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) राजकीय महाविद्यालय बीबीरानी में राष्ट्रीय सेवा योजना के तहत आयोजित सात दिवसीय शिविर के चौथे दिन की शुरुआत योगा से की गयी। लगातार तीन सालों में तीन विश्व रिकॉर्डधारी देने वाले योगाचार्य हरिओम सैनी ने विद्यार्थियों को योग के गुण सिखाए। विश्व रिकार्ड धारक सुश्री कंचन सैनी जिन्होंने 2 घंटे 30 मिनट से अधिक शीर्षासन का विश्व रिकॉर्ड बनाया उन्होंने महाविद्यालय के स्वयंसेवकों के समक्ष सूर्यनमस्कार, मत्स्यासन, मयूरासन, मत्स्येंद्रासन, चक्रासन, भुजंगासन जैसे विभिन्न आसनों का अभ्यास करवाया। कॉलेज के अतिरिक्त प्रशासन अधिकारी हीरालाल यादव ने 25 मिनट शीर्षासन किया। प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय ,बीबीरानी डॉ. काकोली चौधरी ने अतिथियों को प्रतीक चिन्ह भेंट कर कार्यक्रम की शुरुआत की। इसके तत्पश्चात चम्मच दौड़ व रस्सा चढ़ाई प्रतियोगिताओं का आयोजन किया गया। जिसमें दोनों इकाइयों के स्वयंसेवकों में नीरज, अभिषेक, योगेश, यशपाल, मनीष, पूजा, मनीषा, अंकिता बाई, निकिता, अंकिता विजई रहे। यह कार्यक्रम इकाई'अ' प्रभारी डॉ. सुचेता गुप्ता 'ब' की प्रभारी डॉ. रुक्मिणी देवी की उपस्थिति में हुआ। कार्यक्रम में योगाचार्य हरीओम सैनी, मोटिवेशनल स्पीकर प्रमोद केवलानी के साथ स्टाफ के सदस्य मौजूद रहे।