कांग्रेस राज में 4 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से वंचित झारखेड़ा गांव
उमरैण (अलवर, राजस्थान/छगन चोतीवाल) अलवर विधानसभा ग्रामीण क्षेत्र के गांव पंचायत झारखेड़ा गांव कांग्रेस के राज में 4 वर्षों से मूलभूत सुविधाओं से रहा वंचित। बसंता राम प्रजापत ने बताया कि जहार खेड़ा गांव में लगभग पच्चीस सो वोटर हैं यह वोटर अभी भी मूलभूत सुविधाओं से वंचित हैं पंचायती राज को 5 वर्ष पूर्ण होने को है बीते वर्षों में पंचायत की ओर से ग्रामवासी झारखेड़ा वालों को बिजली पानी सड़क यहां तक की विधवा गरीब कच्चे घरों में रहने वाले ग्रामीणों को राशन से भी वंचित रखा गया है गांव में लगभग 18 से 20 महिला व पुरुष ऐसे हैं जिनकी 70 से 90 वर्ष के बीच में आयु है जिनको अभी तक पेंशन तक नहीं मिल रही है कांग्रेस के इस कुशासन राज में इस गांव को इन सुविधाओं से वंचित रखा गया है अब यहां की जनता कांग्रेस के कुशासन राज को उखाड़ फेकेगी इस मौके पर भाजपा किसान मोर्चा जिला उपाध्यक्ष अलवर ग्रामीण मुकेश कुमार सांवरिया बसंता राम प्रजापत महिला मुस्कान पूरण सिंह, एमसी राम प्रजापत वह भाजपा किसान मोर्चा मंडल अध्यक्ष बूटा सिंह सरदार वह सभी ग्राम वासियों ने अपनी समस्या बताई