युवाओं को जागरूक कर पक्षियों के लिए परिण्डे लगाए
प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने युवाओं को जागरूक करने के साथ ही बढ़ते तापमान के कारण नन्हे नन्हे परिंदों के भोजन व पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए परिंदा लगानें को प्रेरित किया
थानागाजी अलवर
थानागाजी,(अलवर) निकटवर्ती ग्राम भोपाला में आज प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा ने युवाओं को जागरूक करने के साथ ही बढ़ते तापमान के कारण नहने नहने परिंदों के भोजन व पानी की आवश्यकता की पूर्ति के लिए परिंदा लगानें को प्रेरित किया, गांव के अनेकों युवाओं को जागरूक कर जगह जगह परिंदा लगवाएं तथा पानी की व्यवस्था को लेकर अलग अलग परिंदाओ के लिए व्यक्तिगत जिम्मेदारी दी गई, एल पी एस विकास संस्थान के सचिव व प्रकृति प्रेमी मीणा ने कहा कि मई व जुन के महिनों में पशु पक्षियों व वन्य जीवों के के पीने के पानी के सभी स्रोत सूख प्रायः जाते हैं जिससे वन्य जीवों के पीने के पानी की समस्या बढ़ जाती है ऐसे में जन सामान्य को आगे आकर हाथ बढ़ाना चाहिए जिससे इन प्राणियों को पानी व भोजन प्राप्त हो सके
प्रकृति प्रेमी राम भरोस मीणा इस पास के गांवों में जाकर लोगों को जागरूक करने के साथ ही हर जागरूक युवा का सहयोग प्राप्त कर जंगह जगह परिंदा लगवाएंगे तथा मुकवधिर प्राणियों की रक्षा को लेकर जन जन को जागरूक करेंगे।आज मीणा ने दर्जनों परिंदा लगवाएं तथा विजय प्रकाश, विकास ,सुणडा राम मीणा, सुधिर सेवरिया, सुनिर मीणा , भगवती देवी, लक्ष्मण राम ने अपने हाथों से परिंदा लगाएं।
रामभरोस मीना की रिपोर्ट