DSO ने बाजार में दुकानदारों से ग्राहक रिकॉर्ड रजिस्टर किए चेक
DSO रेखा खींची ने लॉक डाउन 4 के चलते कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर दुकानदारों के यहां पहुंचकर ग्राहक रिकॉर्ड रजिस्टर किए चेक
नगर भरतपुर
नगर कस्बे के बाजार में डीएसओ रेखा खींची ने लॉक डाउन 4 के चलते कोरोनावायरस संक्रमण को लेकर दुकानदारों के यहां पहुंचकर ग्राहक रिकॉर्ड रजिस्टर किए चेक जिसके चलते रेखा खींची ने हर दुकान पर जाकर ग्राहक रिकॉर्ड रजिस्टर चेक किए गए वही जिन दुकानदारों ने ग्राहक रिकॉर्ड रजिस्टर नहीं पाए जाने को लेकर उनको सख्ती से ग्राहक रिकॉर्ड रजिस्टर बनाने के निर्देश दिए
डीएसओ रेखा खींची ने दुकानदारों से हर ग्राहकों का नाम पता मोबाइल नंबर लिखने को लेकर दिए निर्देश वही दुकानदारों से राज्य सरकार के नियमों का पालना करते हुए जैसे सोशल डिस्टेंसिंग रखने व मास्क लगाने के निर्देश दिए साथ ही दुकानदारो से बिना मास्क लगाए आए ग्राहको को समान नही देने को कहा जो ग्राहक मास्क लगाकर आए उसे ही समान दिया जावे छोटी दुकान पर 2 लोग ओर बड़ी दुकान पर 5 लोग ही रह सकते है
नगर से लोकेश खंडेलवाल की रिपोर्ट