अधोषित बिघुत कटौती से ग्रामीण परेशान

Sep 10, 2020 - 01:05
 0
अधोषित बिघुत कटौती से ग्रामीण परेशान

भरतपुर,राजस्थान 
बयाना, (09 सितम्बर) उपखण्ड के डांग क्षेत्र में स्थित एक मात्र बिघुत सब स्टेशन तरसूमा से जुडे गांवो में बिजली की अधोषित कटौती के चलते ग्रामीणो का जन जीवन अस्त व्यस्त हो गया है। वहीं उन्हे बिजली के अभाव में पेयजल संकट का भी सामान करना पड रहा है। वहां ग्रामीणो की माने तो तरसूमा जीएसएस से करीब 50 गांवो सहित थाना गढीबाजना भी और कई आईटी केन्द्र जुडे हुऐ है। किन्तु इस जीएसएस से जुडे गांवो को मात्र दो से तीन घन्टे बिजली आपूर्ति मिलने से भीषण गर्मी व उसम के इस मौसम में ग्रामीणो को कई समस्याओ सहित पेयजल संकट का भी सामना करना पड रहा है। वहीं पुलिस थाना व आईटी केन्द्रो का काम भी प्रभावित हो रहा है तथा सरकारी योजनाओ के लिऐ भी ग्रामीण भटक रहे है।  उन्होने बिजली निगम के खिलाफ रोष व्यक्त करते हुऐ आन्दोलन की चेतावनी है।

  • संवाददाता राजीव झालानी की रिपोर्ट

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow