सावन मास में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया तीज महोत्सव: महिला सखी मंडल के तत्वाधा़न मेंआयोजित
लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) कस्बे स्थित खंडेलवाल धर्मशाला में सावन मास के चलते महिला सखी मंडल की महिलाओं के द्वारा विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित कर हर्षोल्लास पूर्वक आज महिलाओं ने सावन मास की मल्हार गीत भजन गाते हुए धूमधाम से मनाया । इस आयोजन में लक्ष्मणगढ़ कस्बे के समस्त वैश्य समाज की महिलाओं ने बढ़ चढ़कर हिस्सा लिया कस्बे में पहली बार समाज की महिलाओं ने इस तरह का एकत्रित होकर लहरिया की साड़ी पहनकर एक रंग परिवेश में नजर आई ।वही समाज की बड़ी बुजुर्ग महिलाओं को मचासीन करते हुए संत सुंदर दास के चित्र पर पुष्पमाला पहनाकर दीप प्रचलित कर कार्यक्रम संचालित किया ।बुजुर्ग महिलाओं ने आशीर्वाद के रूप में सहयोग राशि आयोजन हेतु भेंट की इस तरह समाज के सामंजस्य से महिलाओं ने एक अलग अनोखी पहल की शुरुआत की इस पहल की सभी महिलाओं ने सराहना भी की है। आयोजन में मुख्य अतिथि राजस्थान महिला कांग्रेस प्रदेश कार्यकारिणी की पूर्व सदस्य मीना गुप्ता, अध्यक्षता कर रही कुसुम मोदी माया कोठारी, विशिष्ट अतिथि रही पुष्पा गुप्ता, माया भंडारी, इन बुजुर्ग महिला मंडलों के बीच आयोजन करता में ज्योति खंडेलवाल अलका मोदी सपना घीया विनीता खारवाल मंजू खंडेलवाल सीमा फरसोईया सरिता कुसुम खंडेलवाल ज्योति खंडेलवाल मनीषा अटोलिया स्वाति खंडेलवाल सपना खारवाल रेखा सरिता फरसोईया रेखा अटोलिया शारदा रावत सहित अनेको खंडेलवाल समाज की महिला मंडल उपस्थित रहा इस आयोजन साथ ही आज सामुहिक भोज का आयोजन भी महिलाओं द्वारा किया गया ।