भाजपा ने किया प्रदर्शन एवं उपखंड अधिकारी को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

Aug 25, 2023 - 19:20
 0
भाजपा ने किया  प्रदर्शन एवं उपखंड अधिकारी को सौंपा राज्यपाल के नाम ज्ञापन

लक्ष्मणगढ़ (अलवर, राजस्थान/ कमलेश जैन) भाजपा मंडल लक्ष्मणगढ़ एवं बिचगांवा मंडल के संयुक्त तत्वाधान में आज धरना प्रदर्शन प्रदेश में हो रही अघोषित बिजली कटौती के विरुद्ध किया गया। भाजपा कार्यालय में अध्यक्ष एडवोकेट नरपत सिंह राजपूत की अध्यक्षता में बैठक की गई ।जिसमे मुख्य अतिथि जिला महामंत्री रामोतार चौधरी थे। भाजपा कार्यालय से कांग्रेस की गहलोत सरकार के विरुद्ध नारेबाजी करते हुए कार्यकर्ता कस्बे के प्रमुख मार्गों से होते हुए उपखंड मजिस्ट्रेट कार्यालय पहुंचे। और महामहिम राज्यपाल के नाम ज्ञापन सौंपा गया।जिसमे राज्य सरकार के 56 माह के शासन  में सरकार हर मुकाम पर फेल रही गहलोत सरकार के समय में भ्रष्टाचार चरम पर रहा दलितों पर अत्याचार बिजली की कीमतों में वृद्धि फ्यूल चार्ज में बार-बार वृद्धि कानून व्यवस्था का फेल होना लूट डकैती बलात्कार विधायकों द्वारा मनमानी तरीके से शासन करना अवैध खनन टूटी हुई सडके बिजली कटौती महंगाई की पराकाष्ठा हिंदुस्तान में सबसे ज्यादा महंगा पेट्रोल डीजल सहित गुंडाराज जंगल राज स्थापित करना समुदाय विशेष को विशेष प्रोत्साहन देना इन सभी मुद्दों के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी मंडल लक्ष्मणगढ़ एवं बिचगावा के कार्यकर्ताओं द्वारा संयुक्त ज्ञापन सोपा गया। एवं निवेदन किया कि सरकार के विरुद्ध कदम उठाते हुए सरकार को आदेशित करें कि वह आमजन के कार्यों में रूचि दिखाएं। अघोषित बिजली कटौती को रोक अनैतिक रूप से बिजली की कीमतों को बढा कर की जा रही अवैध वसूली को रोका जाए ।अन्यथा सरकार के विरुद्ध एक पक्षीय कार्रवाई करते हुए आपातकाल घोषित कर सरकार को भंग किया जाए। धरना प्रदर्शन और ज्ञापन देने के दौरान ईश्वर नकड़ा मुकेश पटेल भगवान सहाय गुप्ता भूपेंद्र सिंह रोहित शर्मा  राम सिंह दिनकर धोड़या राम जाट जल सिंह चौधरी बाबूलाल सिद्ध संजीव कटारा जोहरी लाल चौधरी मटरू खान सहित दर्जनों भाजपा कार्यकर्ता मौजूद रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप न 8094612000 पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................