रैणी क्षेत्र मे यूरिया खाद की समस्या को लेकर किसान परेशान
रैणी(अलवर)महेश चन्द मीना
अलवर जिले में किसान खाद की किल्लत के कारण लगातार परेशान हो रहे है और प्रशासन किसानो की इस समस्या का निदान करने में सभी तक असमर्थ नजर आ रही है जहाँ प्रात:काल से ही किसान सभी कार्यो को छोड़ खाद के लिए लाइनों में लगते हुए नजर आ रहे है अन्नदाता को इस कदर लाचार देख हर कोई दुखी नजर आ रहा है क्योंकि सभी का पेट भरने वाला किसान इस कदर लाचार नजर आ रहा है
रैणी उपखण्ड क्षेत्र मे इन दिनो किसान यूरिया खाद की समस्या को लेकर अति विकट परेशान होते दिखाई दे रहे है ऐसा ही रविवार को डेरा ग्राम सेवा सहकारी समिति पर देखने को दृश्य मिला।
रैणी की जीएसएस पर रविवार सुबह से ही महिलाओ व पुरूषो की लम्बी लम्बी कतार लग गई और टोकन काटने वाली खिडकी पर ही लग रही लम्बी लाइन मे आपस मे धक्का मुक्की व हाव हल्ला होता दिखाई दिया।
इस धक्का मुक्की व हाव हल्ला होते हुए की वीडियोज भी सोशल मिडिया पर वायरल होता हुआ दिखाई दे रही है।
जब मिडिया द्वारा इस सम्बन्ध मे कृषि अधिकारी गोकरण मीना से जानकारी चाही तो कृषि अधिकारी मीना ने बताया कि डेरा जीएसएस पर रविवार को परमिट टोकन काटकर 597 कृभको यूरिया खाद वितरण किया गया है किसानो की ज्यादा भीडभाड को देखते हुए रैणी पुलिस की मौजूदगी मे टोकन काटकर खाद वितरण किया गया है।