क्षेत्र का विकास ही मेरी पहली प्राथमिकता - विधायक कांति मीणा
सकट (अलवर) थानागाजी विधानसभा क्षेत्र से नवनिर्वाचित हुए विधायक कांति प्रसाद मीणा ने शनिवार को सुबह से लेकर देर शाम तक सकट क्षेत्र के गांव मंडावरी, पाईं का गुवाड़ा, लाकी, बीरपुर, खेड़ली, रामसिंहपुरा, बीधोता आदि गांव व गुवाडो में धन्यवाद यात्रा के तहत दौरा किया। इस दौरान नवनिर्वाचित विधायक कांति प्रसाद मीणा ने ग्रामीणों को संबोधित हुए करते हुए कहा कि अब क्षेत्र का विकास प्राथमिकता से किया जाएगा। उन्होंने कहा कि मुझे विधायक बनाने मे हर कार्यकर्ता का अहम योगदान रहा है। अब क्षेत्र के विकास की गति को बढ़ाने के लिए हरसंभव प्रयास किए जाएंगे। उन्होंने क्षेत्र की बिजली पानी चिकित्सा व सड़क जैसी मूलभूत सुविधाओं का विस्तार करने की बात कही। इस दौरान विधायक ने बीधोता गांव के चामुंडा माता मंदिर किल्ला जी महाराज मंदिर व पाईका गुवाड़ा में स्थित भर्तहरी महाराज मंदिर में ढोक लगाई और परमात्मा से देश व क्षेत्र की खुशहाली की कामना की। इस दौरान ग्रामीणों ने विधायक को डीजे के साथ गांवो मे घुमाया इस दौरान ग्रामीणों ने घर घर में विधायक का स्वागत किया वहीं बीधोता गांव में जेसीबी मशीन से फुल बरसा कर ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत किया। इस मौके पर प्रधान प्रतिनिधि जय प्रताप सिंह राठौड़, सरपंच कमलेश मीणा, सरपंच छोटे लाल मीणा, सरपंच विश्राम मीणा, एडवोकेट मनोज जैमन, रोहिताश धौलान, पूर्व सरपंच मानसिंह मीणा, लीला राम मीणा, भगवत मीणा, विश्राम रतनपुरा, रंग लाल हल्कारा, दिलीप सिंह, एडवोकेट पीडी मीणा, रामस्वरूप बाबूजी, भैरू सहाय मीणा, बृजमोहन गुरुजी, मुरारी लाल जैमन सहित अन्य लोग मौजूद रहे।
- राजेंद्र मीणा की रिपोर्ट