तिजारा ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम का आयोजन संपन्न
तिजारा,अलवर(मुकेश शर्मा)
तिजारा 28 जुलाई कस्बा स्थित राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय तिजारा में ब्लॉक स्तरीय राजस्थान युवा महोत्सव कार्यक्रम 2023 का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का रंगारंग शुभारंभ उपखंड अधिकारी महेंद्र सिंह यादव ने मां सरस्वती के चित्र के सम्मुख दीप प्रज्वलित कर किया। अतिरिक्त मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी एवं प्रभारी अधिकारी राजेश यादव ने बताया की मुख्यमंत्री जी की बजट घोषणा के तहत प्रत्येक ब्लॉक पर 15 से 19 वर्ष के युवाओं को विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से उनकी प्रतिभाओं को तराशने के लिए ब्लॉक,जिला एवं राज्य स्तर पर 20 से अधिक राजस्थानी लोक परंपरा एवं लोक कलाओं की प्रतियोगिता कराकर उन्हें अवसर प्रदान करने के श्रृंखला में तिजारा के पंजीकृत 644 संभागियो में से 492 संभागीय ने ब्लॉक स्तरीय युवा महोत्सव कार्यक्रम में भाग लिया। कार्यक्रम में तिजारा पंचायत समिति के प्रधान जयप्रकाश यादव, तिजारा नगरपालिका के वाइस चेयरमैन हरीश कुमार, तहसीलदार बसंत कुमार, विकास अधिकारी इंद्राज मीणा, कार्यवाहक मुख्य ब्लॉक शिक्षा अधिकारी श्याम सिंह मौजूद थे। आयोजित प्रतियोगिता में चित्रकला में बसंत , आशु भाषण में कामाक्षी गुप्ता, समूह चर्चा मे पूजा, योग में जानिस्ता, एकल शास्त्रीय गायन में सचिन, समूह गायन में मुस्कान एंड ग्रुप ,कविता पाठन में आईना राव, नाटक में कार्तिक एंड ग्रुप ,पोस्टर मेकिंग में दिनेश, नारा लेखन में चानिया एंड ग्रुप, एकल नृत्य में सचिन तथा सामूहिक नृत्य में खुशबू एंड ग्रुप ने प्रथम स्थान प्राप्त किया। विभिन्न प्रतियोगिताओं में निर्णायक के रूप में प्रधानाचार्य रामकिशोर शर्मा, चंद्रभान यादव, राजेंद्र सिंह यादव,विजयलक्ष्मी मुखीजा, हरिओम सिंह सैनी, दीपक जैन ,मोहम्मद अकरम एवं अमन यादव, निहारिका, विशाल यादव,अजय पाल ,जगदीश प्रसाद ,तथा प्रतीक उपस्थित रहे। ब्लॉक स्तरीय आयोजन के पूरे कार्यक्रम की देखरेख संदर्भ व्यक्ति कृष्ण कुमार यादव एवं देशपाल वर्मा ने की तथा कार्यक्रम में मंच संचालन व्याख्याता नरोत्तमदास सोनी ने किया।