ऑनलाईन ठगों के विरूद्ध बडी कार्यवाही:पुराने नोट व सिक्के बैचने का झांसा देकर, अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने वाले,गैंग के मुख्य आरोपी को किया गिरफ्तार
पुलिस ने आरोपी के कब्जे से कुल 28 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पास बुक, 3 चैकबुक, 1 खाली चैक, 3 एंड्राइड मोबाईल,एक ही व्यक्ति के अलग-अलग दो नम्बरों के आधार कार्ड किए जब्त।
पहाड़ी,भरतपुर
भरतपुर जिले के थाना पहाडी मे जिला पुलिस अधीक्षक भरतपुर मृदुल कच्छावा व बृजेश ज्योति उपाध्याय आईपीएस विशेषाधिकारी डीग के निर्देशन में ऑनलाईन ठगी, सैक्स चैट व एटीएम फ्रॅाड सम्बन्धी घटनाओं की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत अति. पुलिस अधीक्षक कांमा हिम्मतसिंह आर.पी.एस. व वृत्ताधिकारी वृत कामां प्रदीप यादव आर.पी.एस. के सुपरविजन में थानाधिकारी पहाडी शिवलहरी पु.नि. द्वारा पुराने नोट व सिक्के बेचने का झांसा देकर व अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने वाली गैंग का पर्दाभास कर मुख्य आरोपी को गिरफ्तार कर कुल 28 एटीएम कार्ड, 8 बैंक पास बुक, 3 चैक बुक, 1 खाली चैक, 3 एंड्राईड मोबाईल व एक ही व्यक्ति के अलग-अलग आधार नं. के दो आधार कार्ड जब्त किये गये हैं।
घटना का खुलासाः- दिनांक 28.07.2023 को थानाधिकारी शिवलहरी पु.नि. मय जाब्ता व डीएसटी टीम भरतपुर द्वारा अपराध शाखा के इनपुट के आधार पर पुराने नोट व सिक्के बेचने का झांसा देकर तथा अश्लील विडियो बनाकर वायरल करने की धमकी देकर ठगी करने वाली गैंग के मुख्य आरोपी निसार पुत्र इरफान जाति मेव उम्र 24 साल निवासी धौलेट थाना पहाडी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से उक्त सामग्री को जब्त किया गया हैं। जब्त सामग्री से बहुत अधिक मात्रा में ठगी करने के प्रमाण प्राप्त हुए हैं। उक्त गैंग के सभी सदस्यों के विरूद्ध प्रकरण दर्ज कर गिरफ्तार अभियुक्त निसार से गहन अनुसंधान जारी है।
इस कार्यवाही के लिए विशेष टीम मे शिवलहरी पु.नि. मय टीम पुलिस थाना पहाडी ,बल्देव सिंह एएसआई डीएसटी भरतपुर, बाबूलाल एएसआई डीएसटी भरतपुर, वीरेन्द्र हैड कानि डीएसटी भरतपुर,अमरसिंह कानि डीएसटी भरतपुर,यतेन्द्र कानि डीएसटी भरतपुर, चुन्नी कानि डीएसटी भरतपुर , प्रेमचन्द कानि डीएसटी भरतपुर, लक्ष्मण चालक कानि डीएसटी भरतपुर,कमल सिंह हैड कानि अपराध शाखा जयपुर की अहम भूमिका रही ।