भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ अजमेर देहात व अजमेर शहर की एक सयुंक्त आवश्यक बैठक हुई सम्पन्न
ब्यावर,अजमेर (जितेन्द्र ठठेरा)
भारतीय जनता पार्टी विधि प्रकोष्ठ अजमेर देहात व अजमेर शहर की एक सयुंक्त आवश्यक बैठक आज बीजेपी कार्यालय में आहूत हुई। इस बैठक में विधि प्रकोष्ठ के वरिष्ठ पदाधिकारी अजमेर जिला प्रभारी निधि खंडेलवाल की अध्यक्षता में संपन्न हुई।
इस बैठक में मुख्यतः तीन बिंदुओं पर चर्चा की गई जिसमें आगामी दिनांक 1 अगस्त 2023 को जयपुर में सचिवालय घेरने हेतु अधिक से अधिक संख्या में अधिवक्तागण के पहुंचने का आग्रह किया और इस आंदोलन में बढ़-चढ़कर भाग लेने हेतु चर्चा की गई।
इसी के साथ राजस्थान में कांग्रेस सरकार में व्याप्त भ्रष्टाचार, कुशासन, महिला, दलित अत्याचार और लाल डायरी प्रकरण पर भी चर्चा की गई जिसमें जिला प्रभारी निधि खंडेलवाल ने कहा की अगर यह लाल डायरी के पन्ने खुले तो मुख्यमंत्री अशोक गहलोत एवं उसके धर्मेंद्र राठौड़ के साथ-साथ कितने ही लोगों के भविष्य से खिलवाड़ करने वाले लोगों के नाम सामने आएंगे तथा इस लाल डायरी को गहन जांच पड़ताल होनी चाहिए।
बैठक में अजमेर देहात विधि प्रकोष्ठ के जिला संयोजक यज्ञेश शर्मा ने बताया कि 1 अगस्त को सचिवालय घेराव 'नहीं सहेगा राजस्थान' अभियान के तहत अधिक से अधिक संख्या में अजमेर देहात से अधिवक्ता गण साथी जयपुर जाकर इस आंदोलन में भाग लेंगे।
इस दौरान बैठक में विधि प्रकोष्ठ प्रदेश कार्यकारिणी सदस्य दीपक शर्मा, वरिष्ठ अधिवक्ता दुर्गा प्रसाद शर्मा, पूनम चंद शर्मा, बाबूलाल शर्मा, शुभम नाथ योगी, सुमन साहू, वेद प्रकाश, संतोष जाटव, मनीष कुमार छीपा, संजय गुर्जर, अनीता बेरवा, जितेंद्र ठठेरा सहित सभी अधिवक्तागण मौजूद रहे।