भूतड़ा ने नारीशक्ति को किया जन्मदिवस समर्पित 500 महिलाओ को कराई भाजपा सदस्यता ग्रहण
देवीशंकर भूतड़ा ने जन्मदिवस पर देव दर्शन, गौ सेवा कर संतो का लिया आशीर्वाद, वाल्मिकी बस्ती में की सफाई, वृद्धजनों का लिया आशीर्वाद, कुश्ती-दंगल प्रतियोगिता में खिलाड़ियों की करी हौसला-अफजाई
ब्यावर विधानसभा के जनप्रिय पूर्व विधायक एवं भाजपा देहात अजमेर के जिलाध्यक्ष देवीशंकर जी भूतड़ा का जन्मदिन बड़े हर्षोल्लास से मनाया
ब्यावर, (अजमेर/ जीतेंद्र ठठेरा) प्रातःकाल मंदिरों में देव-दर्शन, गौशाला में गऊ सेवा, रामद्वारा में संत-सेवा के बाद दूसरे चरण में विविध कार्यक्रम आयोजित किए गए। चांग चितार रोड स्थित एच.एल. पैलेस में जिला स्तरीय दंगल (कुश्ती) प्रतियोगिता का उद्घाटन भूतड़ा जी द्वारा किया गया। इस प्रतियोगिता में अजमेर एवं ब्यावर जिले के महिला एवं पुरुष वर्ग के लिए अलग-अलग वजन के हिसाब से कुश्ती हुई। इसमें भाग लेने वाले खिलाड़ियों का देवीशंकर भूतड़ा ने उत्साहवर्धन किया। इसके पश्चात वाल्मीकि बस्ती में स्वच्छता अभियान के अंतर्गत समाज के भवन एवं सड़क पर झाड़ू लगाकर सफाई की गई। इस मौके पर वाल्मीकि समाज के प्रमुखजनो ने भूतड़ा जी का माला, साफा पहना कर अभिनन्दन किया। इसके बाद उदयपुर रोड स्थित ब्रह्मानंद धाम में स्वामी ब्रह्मानन्दजी एवं अन्य संतो की प्रतिमा के दर्शन करने के साथ वहां चल रहे वृद्धाश्रम में रहने वाले वृद्धजनों को प्रेमपूर्वक भोजन करवाया एवं उनसे आशीर्वाद लिया।
जन्मदिवस पर आयोजित कार्यक्रमों की श्रृंखला के तीसरे चरण में शाम को चांग चितार रोड स्थित एच.एल. पैलेस में प्रमुख एवं बड़ा कार्यक्रम आयोजित हुआ जिसमें 200 नवमतदाता ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। साथ ही 500 महिला शक्ति ने भाजपा की सदस्यता ग्रहण की। सभी नारी शक्ति का भाजपा का दुपट्टा, केसरीया साफा पहनाकर वंदन-अभिनन्दन किया गया। इस अवसर पर भूतडा ने नारी शक्ति को वंदन-अभिनन्दन करते हुए कहा माननीय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आजादी के बाद नारी शक्ति वंदन विधेयक 2023 संसद मे पास करा साथ प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना, बेटी बचाओ, बेटी पढाई, सुकन्या समृद्धि योजना, सुरक्षित मातृत्व आश्वासन सुगम योजना के माध्यम से महिला सशक्तिकरण के माध्यम से समाज का समग्र रूप से विकास होगा। भारतीय समाज में महिलाओं को सशक्त बनाने के लिए वंशानुक्रम और पुरुष-प्रधानता जैसी सामाजिक संरचना को समाप्त करना होगा। लोकतांत्रिक और अन्य कानूनी प्रावधानों के साथ-साथ महिलाओं के प्रति कुंठित मानसिकता को बदलने की आवश्यकता है। इसके पश्चात स्वागत कार्यक्रम पारितोषिक वितरण समारोह हुआ जिसमे विजेता महिला पुरूष पहलवानो को सम्मानित किया।
इस अवसर पर जिला महामंत्री पवन जैन, जिला मंत्री करण सिंह रावत, मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल, जितेंद्र कांवडिया, डुंगर सिंह रावत, कानाराम गुर्जर, सन्तोष रावत, प्रधान होनहार सिंह राठौड़, गणपत रावत, जगदीश रावत, रायचन्द बागड़ी, रोबिन बन्ना, नवीन शर्मा, सुभाष वर्मा, वीरेंद्र सिंह कानावत, मुकेश कंवर, सत्यनारायण चौधरी, त्रिलोक शर्मा, मोहन सिंघानिया, भाजपा नेता महेंद्र सिंह रावत, सभापति नरेश कनॉजिया, राजेन्द्र बागड़ी, चेतन गोयर, रामअवतार लाटा, शिवप्रकाश सामरिया, सन्तोष जागृत, सत्येंद्र यादव, नवल किशोर मुरारका, बुधराज शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, रवि चौहान, पार्षद अंगदराम अजमेरा, मुन्नीदेवी गहलोत, दीपक चौहान, दिलीप शर्मा, मुकेश घांवरी, विकांत सिह रावत, रमेश दगदी, ललित आसरवा, गोलु पहलवान, विजय दगदी, रामेश्वर गहलोत, संजय चिडालिया, विपिन गुजराती, यज्ञेश शर्मा, मुकेश कल्ला, विरेन्द्र गुर्जर, जीतू सोनी, मनिष बंसल, श्याम कुमावत, सज्जन सिंह, बछराज छिपा, प्रमोद, दशरथ, अशोक भाटी, श्रीकिशन जागिंड, हिमांशु शर्मा, राज जागिंड, कुंजबिहारी, तारा सोनी, कंचन रावत, मोनिका वर्मा, राजकुमारी यादव, तीजा जाग्रत, अन्नु चौहान, अंकुर काबरा, मितलेश मुन्दडा, चन्दन बिलोनिया, ललित आसरवा, तिलोक तालेपा, हमेत चंदेल, प्रकाश पहलवान, संजय पहलवान, रोशन पहलवान, नोरत पहलवान, श्रवण सिंह भाटी, किशोर सिंह, बलवंत सिंह, नासिर मंसूरी, लक्ष्मण सिंह हुडा, नटवर अरोडा, मंजु अरोडा, कमांडर डाउ सिंह, गोलू पहलवान, जितेन्द्र ठठेरा, जितेन्द्र सोनी, दौलत लखारा, प्रेमचन्द टांक, चन्द्रप्रकाश अग्रवाल, गायत्री साहु सहित हजारों कार्यकर्ता उपस्थित थे।