कार्यकर्ता चुनाव जीतने तक सीमित नहीं इसलिए भाजपा विश्व की नम्बर एक पार्टी बनी- भूतड़ा
जितेन्द्र ठठेरा, अजमेर देहात
ब्यावर, भाजपा महाराणा प्रताप मंडल द्वारा भारतीय जनता पार्टी का 43वां स्थापना दिवस मुरारका भवन में मनाया गया स्थापना दिवस को कमल संकल्प उत्सव के रूप में मना बूथ अध्यक्ष को पार्टी का दुपट्टा पहनाकर और परिचय पत्र पहनाकर सम्मानित किया। इस मौके पूर्व विधायक एवं यशस्वी भाजपा अजमेर देहात जिलाध्यक्ष श्री देवीशंकर भूतड़ा मण्डल अध्यक्ष नरेश मित्तल ने मुरारका भवन, डिग्गी मोहल्ला में पार्टी का ध्वजारोहण किया।
इस अवसर पर अजमेर देहात जिलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के 44वें स्थापना दिवस गुरुवार को उत्साह एवं उमंग के साथ मनाया जा रहा है। महिला कार्यकर्ताओं ने भाजपा चुनाव चिन्ह कमल की शानदार रंगोली बनाने पर बधाई देते हुए कहां कि भाजपा राष्ट्र निर्माण के मिशन मे जुटी है। भाजपा राष्ट्र को प्रथम स्थान पर रखकर कार्य कर रही है। प्रदेश में कांग्रेस के कुशासन में जगंलराज व्याप्त है। हर वर्ग परेशान है। भाजपा के सभी कार्यकर्ता ने पार्टी को मजबूत करने का संकल्प करना होगा। प्रधानमंत्री मोदी सरकार द्वारा किये गए विकास कार्यों को कांग्रेस और अन्य विपक्षी दल नहीं पचा पा रहे हैं। वह सभी विपक्षी दल हैरान हैं कि भाजपा इतना विकास कैसे करवा रही है। इसके अलावा पीएम मोदी सरकार के भविष्य में करने वाले अमृतकाल के योजनाओं व कामों को लेकर भी कार्यकर्ताओं के साथ से चर्चा की।
आगे कहा कि भाजपा के स्थापना दिवस पर सभी कार्यकर्ताओं को बधाई। पार्टी को खून-पसीने से सींचने वाले कार्यकर्ताओं के कारण ही आज बीजेपी यहां तक पहुची हैं तथा हमें भी इसके माध्यम से देश सेवा का सौभाग्य प्राप्त हो रहा है।
भाजपा कार्यकर्ताओं ने पार्टी का ध्वज घरो पर भी लहराया जिसकी फोटो सोशल मीडिया पर डाल रहे हैं।
मंडल महामंत्री सन्तोष जाग्रत ने बताया कि सभी ने भाजपा के स्थापना दिवस कार्यक्रम में मुरारका भवन में प्रातः 9:30 बजे डिजिटल एलईडी के माध्यम से देश के यशस्वी प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी एवं राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री जेपी नड्डा का डिजिटल माध्यम से प्रेरणादायक और सबल मार्गदर्शन प्रदान करने वाला उदबोधन सुना। इस अवसर पर मण्डल महामंत्री सत्येन्द्र यादव, उपाध्यक्ष बुधराज शर्मा, बृजकिशोर शर्मा, राकेश नरूका, नाथुलाल पारिक, मंत्री हेमंत चंदेल, प्रकाश माली, अनिता शर्मा, पार्षद रवि चोहान, पार्षद तिलोकचंद शर्मा, मुन्नी देवी गहलोत, जिला उपाध्यक्ष महिला मोर्चा राजेश्वरी यादव, तिलोक तालेपा, जमील अहमद, सन्तोष दगदी, पुष्पेन्द्र यादव, शिवप्रकाश सामरिया, एडवोकेट यज्ञेश शर्मा, रणजीत सांखला, रमेश दगदी, रामेश्वर गहलोत, दिलीप खत्री, राजवीर चौधरी, अंकुर मित्तल, शशिरंजन शर्मा, शरद खण्डेलवाल, प्रिंस मकाणा, तारा सोनी, मंजु गहलोत, ललिता जालान, संगीता द्विवेदी, नटवर अरोड़ा, सत्यनारायण यादव, मुकेश झंवर, निरंजन शर्मा, राम प्रकाश ओझा, रमेश नाथ, कुनाल चंदेल, पवन बाकोलिया, प्रमोद महावर, गोविंद घावरी, रमेश चंद्र सैन, चन्द प्रकाश अग्रवाल, अशोक भट्ट, अशोक गोयल, प्रेम चन्द टांक, मनोहर चौहान, दीपक सोलंकी, रमेश अरोड़ा, सुर्य प्रकाश, सानु मेघवाल, दिनेश धौलिया, हेमसिंह रावत सहित सभी कार्यकर्ता उपस्थित थे।