भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर अजमेर देहात ज़िला पदाधिकारियों की भूतड़ा ने ली बैठक
ब्यावर (जीतेंद्र ठठेरा), भारतीय जनता पार्टी के आगामी कार्यक्रमों को लेकर अजमेर देहात ज़िला पदाधिकारियों की बैठक ज़िला कार्यालय में ज़िला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में व ज़िला चुनाव प्रभारी हरियाणा टूरिज्यम के अध्यक्ष अरविंद यादव के सानिध्य में सम्पन्न हुई। बैठक में अरविंद यादव ने संगठनात्मक पहलुओं पर बारीकी से जानकारी लेते हुए कहा की अब हम चुनावी मोड़ पर है। अतः हमे बूथ तक के संगठन सरंचना की समीक्षा करते हुए उसे सक्रिय करना होगा। उन्होंने अपने लंबे अनुभव में चुनाव जीतने के बिंदु भी साझा करते हुए कहा की हमें अजमेर देहात की पाँचो सीट जीतने का संकल्प लेकर कार्यों को गति देकर सक्रियता बढ़ानी है।
ज़िलाध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा ने कहा की कांग्रेस सरकार के कुशासन से आमजन परेशान है। हमे समाज के हर वर्ग को जोड़ने हेतु अभियान चलाना होगा। इसके तहत आगामी 1अक्तूबर से 15 अक्तूबर तक सामाजिक सम्मेलन हर विधानसभा पर पाँच ओबीसी, एससी, किसान, महिला व की-वोटर के सम्मेलन करने है। इन सम्मेलनों के माध्यम से जनता के हर वर्ग तक पहुँचकर कांग्रेस सरकार द्वारा आमजन से की गई दग़ाबाज़ी से अवगत कराते हुए इस धोखेबाज़ व वादाखिलाफी सरकार को उखाड़ने का संकल्प दिलाना होगा। बैठक को सांसद भागीरथ चौधरी, विधायक सुरेशसिंह रावत, रामस्वरूप लाम्बा ने भी संबोधित किया।
ज़िला महामंत्री पवन जैन ने बताया की मोर्चो के तत्वावधान में यह सामाजिक सम्मेलन हर विधानसभा पर पाँच होंगे। जिसमें प्रदेश व ज़िले के नेताओं का मार्गदर्शन मिलेगा और तो 1 व 2 अक्तूबर को चलो गाँव की और में रात्रि चौपाल रहेगी। इसके साथ गांधी जयंती पर स्वच्छता अभियान भी चलाया जायेगा। शक्ति केंद्र पर संपर्क अभियान भी साथ-साथ चलेगा। इन सारे विषयों की रणनीति कार्ययोजना बनाई गई।