पुलिस पर लगा लोगो को डरा धमका कर परेशान करने का आरोप: उपखंड अधिकारी को सौंपा ज्ञापन
धार्मिक स्थल के चबूतरे की रैलिंग चौड़े व निर्माण को लेकर पुलिस कर रही परेशान
अजमेर जिले भिनाय कस्बे के सुराणा मोहल्ले में सेन समाज के धार्मिक स्थल पर चल रहे निर्माण कार्य को लेकर समाज के लोगों को पुलिस प्रशासन पर बेवजह परेशान करने का आरोप लगाया गया जालवाल गौत्र सेन समाज के लोगों ने उपखण्ड अधिकारी प्रभात त्रिपाठी को सौपे ज्ञापन बताया कि राजस्थान के सेन समाज में समस्त जालवाल के लोगों का भिनाय में भेरू नाथ महाराज का धार्मिक स्थान है समाज की ओर धार्मिक स्थल चबूतरे का निर्माण किया गया उस समय किसी को कोई विरोध नहीं किया लेकिन तीन चार रोज से एक परिवार के लोग जालवाल गौत्र सेन समाज के लोगों के साथ अभद्र व्यवहार करते हुए चबूतरे को गिराने की मांग करने लगे, समझाइश पर भी नहीं माने तथा जालवाल गौत्र सेन समाज के लोगों को पुलिस थाना में बुलवा दिया गया
समाज के लोगों का आरोप है कि उसके बाद स्थानीय पुलिस ने बगैर किसी सुनवाई जाच के चबूतरे पर लगी रेलिंग को तुड़वा दिया मौके पर पड़े सामान को भी पुलिस ले गई, समाज के लोगों का आरोप है कि पुलिस मामले की पूरी तरह छानबीन किए बगैर जालवाल गौत्र सेन समाज के लोगों को परेशान कर रही है जालवाल गौत्र सेन समाज इस मामले की जांच करवा कर उपखण्ड अधिकारी से न्याय दिलाने की गुहार लगाई और ज्ञापन सौंपा, ज्ञापन देने वालों में सत्यनारायण सेन, राजेंद्र सेन ,रसाल देवी ,रमेश सेन, महावीर सेन, कालू राम सैन, सुशीला सैन, छोटी देवी , प्रकाश सेन हरीशंकर ,रमेशचन्द सेन,मुकेश सेन सहित जालवाल सेन समाज के लोग उपस्थित थे
- गुरला बद्री लाल माली