वेतन विसंगति को लेकर जिला कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
झुंझुनूं आयुष महासंघ के तत्वावधान में जिला के आयुष चिकित्सको व ग्रामीण आयुर्वेद चिकित्सा अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मुख्यमंत्री के नाम जिला कलेक्टर को ज्ञापन दिया जिसमे पदोन्नति को लेकर वर्षो से चल रही वेतन विसंगति का दूर करने व डीएसीपी को शीघ्र लागू करने की मांग की गई।
इस से पूर्व में भी आयुर्वेद व एलोपैथ में चल रही वेतन विसंगतियों को दूर कर समान वेतन करने व डीएसीपी एनपीएस लागू करवाने की मांग को लेकर 31 जनवरी को जयपुर में सांकेतिक धरना बाईस गोदाम के पीछे धरनास्थल पर दिया गया था, जिसमे झुंझुनूं जिले से करीब 40 चिकित्सको ने जिला संयोजक डॉ.कमलेश शर्मा व जिला अध्यक्ष डॉ मदन लाल सैनी के नृतत्त्व में भाग लेकर सफल बनाने में भागीदार थे।
फिर इस जवलंत मुद्दे को संशोधन कराने की जायज मांग को लेकर जिला कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।इस दौरान ब्लॉक नोडल अधिकारियों के साथ डॉ.मदनलाल सैनी जिलाध्यक्ष,डॉ कमलेश शर्मा, डॉ.राकेश कुमार माहीच,डॉ महेश माटोलिया,डा.राजेश कुमार वर्मा,डॉ महेंद्र सोमरा,डॉ विमला आर्य,डॉ.बलराज,डॉ जगदीश चौधरी, डॉ हरि सिंह शूरा ,डॉ सुनीता शर्मा, डॉ.महिपाल यादव,डॉ.विनोद कुमार शर्मा सहित कई चिकित्सा अधिकारी उपस्थित रहे
- सुमेरसिंह राव