मालसेरी डुंगरी पर मोदी जी की सभा मे अजमेर देहात से जाएंगे हजारो कार्यकर्ता:-भूतड़ा
नवमतदाता अभियान पंजीयन का आगाज 22 जनवरी से :-भूतड़ा
ब्यावर (अजमेर, राजस्थान) भगवान देवनारायण के 1111 वें प्राकट्य महोत्सव के अवसर पर मालसेरी डुंगरी पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी की विशाल जनसभा में अजमेर देहात से भी हजारों की सख्या में कार्यकर्ता शरीक होंगे इस की तैयारी हेतु आज जिला कार्यसमिति की अति आवश्यक वर्चुअल बैठक जिला अध्यक्ष देवीशंकर भूतड़ा की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। बैठक को सम्बोधित करते हुए भूतड़ा ने कहा कि राजस्थान के लिये गौरव का विषय है कि देश के प्रधानमंत्री जन-जन के आराध्य देव भगवान देवनारायण जी की धरती मालसेरी डुंगरी पधारे रहे है ऐसे अवसर को ऐतिहासिक बनाने हेतु हम सब को भी अपने प्रयत्नों से हजारों की सख्या में आमजन की ले चलने हेतु पीले चावल देकर निमंत्रण देना है व इसकी तैयारी करनी है।
भूतड़ा ने 22 जनवरी से शुरू हो रहे नवमतदाता कार्यक्रम की भी जानकारी देते हुए कहा कि हमे सम्पर्क, संवाद कर उनका पंजीयन करते हुए नया भारत में पहला मतदान कर सँवारे राजस्थान का संकल्प दिराना है। जिला महामंत्री पवन जैन ने बताया कि यह अभियान तीन चरणों मे 10 जून तक चलेगा। इसके साथ 27 जून को मोदी जी की परीक्षा पर चर्चा का कार्यक्रम भी सम्पूर्ण जिले में होगा।29 जून को मोदी जी के मन की बात बूथ तक सुने उसकी भी तैयारी की गई। बैठक में वरिष्ठ नेता व विधायक सुरेशसिंह रावत, पूर्व विधायक शत्रुधन गौतम, जीतमल प्रजापत, रायचन्द बागड़ी, वीरेन्द्रसिंह कानावत, शक्तिसिंह रावत, सत्यनारायण चौधरी, सुभाष वर्मा, मेहन्द्र सिंह मझेवला, अर्जुन नलिया, अर्चना बोहरा, सन्तोष रावत, देवेन्द्र सिंह गोगेला, शक्तिसिंह राठोड़, नरेश मित्तल, रूपचंद नाबेड़ा, राजवीर भिचर, रोहित जांगिड़ आदि ने विचार रखे।