अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ तहसील महवा के तत्वावधान में पौषबड़ा एवं सम्मान समारोह हुआ आयोजित
महवा (दौसा, राजस्थान) अंतर्राष्ट्रीय ब्राह्मण महासंघ तहसील महवा के तत्वावधान में पौषबड़ा एवं नवनियुक्त पदाधिकारियों का सम्मान समारोह पाराशर कॉलोनी महुआ में आयोजित हुआ। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए महासंघ के जिला संरक्षक सीताराम बोहरा ने कहा ब्राह्मणों को अपने कर्मकांड एवं संस्कारों पर विशेष ध्यान देना चाहिए और बच्चों को भी कर्मकांड की तरफ प्रेरित करना चाहिए।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि दिनेश पाराशर ने कहा कि समाज के चाहे कितने भी संगठन हो, लेकिन सबको एक जाजम पर बैठकर समाज के उत्थान के लिए प्रयास करना चाहिए , जिससे समाज आगे बढ़ सके।उन्होंने कहा कि समाज में व्याप्त कुरीतियों का मिलकर खात्मा करने का प्रयास भी संगठित होकर करना महती आवश्यकता है। इसके लिए एकजुटता एवं भाईचारा अति आवश्यक है। आयोजक राजेंद्र पावटा ने नवनियुक्त पदाधिकारियों का तिलक लगाकर माला पहना कर और स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया।
जिला महामंत्री ताराचंद शर्मा ने सभी को एकजुट होकर समाज हित में कार्य करने के लिए प्रेरित किया। इस अवसर पर प्रदेश महासचिव भगवत बालाजी जिला, महासचिव दीनदयाल कंपाउंडर, प्रदेश उपाध्यक्ष राजेश पाखर, प्रदेश सचिव मीरा भारद्वाज, जिला अध्यक्ष लक्ष्मी दीक्षित, दौसा तहसील अध्यक्ष मिथिलेश तिवाड़ी, श्रीमती इंदिरा पाली, जिला कोषाध्यक्ष राकेश अवस्थी, अनुराधा शर्मा, जिला संरक्षक मुरारी बालाजी,जिला सचिव श्यामसुंदर बालाजी, संगठन मंत्री सतीश शास्त्री, जिला प्रभारी राजकुमार कमालपुरा, पंकज पालोदा, तहसील अध्यक्ष रमेश कटारा, युवा तहसील अध्यक्ष प्रियांश झाडोलिया,अमन गुल पहाडिया, उमाशंकर , हरि शंकर , निपुण, रितेश , राधेश्याम,तनु, अलका सहित अनेक लोग उपस्थित थे