ABVP दौसा ज़िले के SFD के संयोजक बने गणेश समलेटी
महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ 18 जुलाई अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की बैठक का आयोजन किया गया जिसमें ज़िला संगठन मंत्री महवा के प्रवास पर रहे और उन्होंने छात्रों को विद्यार्थी परिषद के बारे में बताया साथ में महवा के छात्रों को कहा की आप छात्रों के साथ आमजन की भी सेवा करे तो संगठन के प्रति लोगों में विश्वास होगा । विद्यार्थी परिषद से जुड़े हुए गणेश समलेटी अपने साथी पिछले चार वर्षों से मेहनत कर रहे उन्हें अब नई ज़िम्मेदारी पर नियुक्त किया जा रहा है अब वो ज़िले का प्रतिनिधित्व करेंगे । और ज़िले के एस एफ डी संयोजक पद पर नियुक्त है जिसका काम पर्यावरण को बचाना व खेल कूद को बढ़ावा व मुख्य बिन्दू सामाजिक मुद्दों पर मुखरता से बोलना और आवाज़ उठाना होगा । इस दौरान गणेश समलेटी ने छात्रों के बीच कहा की भगवान पर विश्वास और मेहनत कभी बेकार नहीं जाती है में इस नई दायित्व के लिये संगठन और आपको धन्यवाद देना चाहता हूँ और संगठन के लिये काम किया है काम करेंगे और आमजन के साथ अन्याय नहीं होने देंगे छात्रों के लिये सड़क पर लड़ेंगे । इस मौक़े पर समलेटी ने महवा नगर मंत्री नरेंद्र मीना व सह मंत्री प्रेमसुख शारूक क़ुरैशी व सह मंत्री छात्रा उर्मिला सैनी को मनोनीत किया ।