यूनिवर्सल कॉलेज महवा में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

Dec 23, 2022 - 00:28
 0
यूनिवर्सल कॉलेज महवा में आयोजित हुई खेलकूद प्रतियोगिता

महवा (दौसा, राजस्थान/ अवधेश अवस्थी) महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज में गुरुवार को वार्षिक खेलकूद प्रतियोगिता का शुभारंभ हुआ I कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में एक्सिस बैंक महवा के प्रबंधक  अशोक सिंह गुर्जर, संस्था अध्यक्ष  प्रताप सिंह, संस्था निदेशक डॉ कुलदीप सिंह, प्राचार्य टीटी कॉलेज डॉक्टर हंसराम गुर्जर ,प्राचार्य पीजी कॉलेज इंजीनियर देवेंद्र सिंह उपस्थित रहे I कार्यक्रम की अध्यक्षता पूर्व जिला प्रमुख  अजीत सिंह महुआ  द्वारा की गई इस दौरान मुख्य अतिथि का स्वागत संस्था निदेशक डॉ कुलदीप सिंह ने माल्यार्पण कर कियाI कार्यक्रम  में विश्वविद्यालय स्तर पर स्वर्ण पदक विजेता रहे उत्कर्ष चौधरी और कांस्य पदक विजेता दीक्षा चौधरी को स्मृति चिन्ह और पदक देकर सम्मानित किया गया I कार्यक्रम के अध्यक्ष अजीत सिंह महुआ ने सभी विद्यार्थियों को खेलों के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि हमें खेलों में अनुशासन और नैतिक चरित्र को आज के दौर में बनाए रखने की अपील की I मुख्य अतिथि श्री अशोक सिंह गुर्जर ने खेलों को खेल की भावना से खेलने पर बल दिया I संस्था निदेशक डॉ कुलदीप सिंह ने सभी विद्यार्थियों का उत्साहवर्धन करते हुए कहा कि हमें अपने जीवन में सकारात्मक सोच रखते हुए आगे बढ़ना चाहिए I संस्था अध्यक्ष श्री प्रताप सिंह जी ने खेलों को जीवन का एक महत्वपूर्ण भाग बताया, इस प्रतियोगिता में 100 मीटर , 200 मीटर दौड़ में गौरव कुमार विजई रहा और 400 मीटर की दौड़ में भूपेंद्र गुर्जर 800 मीटर में लोकेश प्रजापत  प्रथम विजेता रहे ,वहीं महिला वर्ग मैं रवीना मीना, सपना मीना और अभिलाषा मीना प्रथम विजेता रही I भाला फेंक प्रतियोगिता में अरविंद राज तथा  सपना मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I गोला फेंक प्रतियोगिता में मानवेंद्र चौधरी तथा संगीता संगीता चौधरी ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I  चक्का फेंक प्रतियोगिता में पंकज चौधरी तथा पूजा गुर्जर ने  प्रथम स्थान प्राप्त किया I ऊंची कूद में पवन मीना और अभिलाषा मीना ने प्रथम स्थान प्राप्त कियाI लंबी कूद में राहुल जाटव और रवीना मीणा ने प्रथम स्थान प्राप्त किया I कार्यक्रम के अंत में प्रमुख अतिथि एवं प्राचार्य ने  सभी विजेताओं और उप विजेताओं को पदक तथा प्रमाण पत्र देकर सम्मानित कियाI इस दौरान यूनिवर्सल ग्रुप ऑफ कॉलेज के सभी संकाय सदस्य डॉक्टर अनुराधा शर्मा, प्रियंका पांडे गिरीश शर्मा ,नटवर शर्मा दिलीप कुमार ,सरोज गुर्जर अभय सिंह तवर ,करिश्मा शर्मा सहित सैकड़ों विद्यार्थी उपस्थित रहेI

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है