राज इंटरनेशनल स्कूल महवा में विज्ञान दिवस के अवसर पर विद्यालय के छात्र छात्राओं ने लगाई विज्ञान प्रदर्शनी
महुआ/ दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी)
महुआ उपखंड मुख्यालय स्थित राज इंटरनेशनल स्कूल महवा के बच्चो ने अंतर्राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के अवसर पर विज्ञान प्रदर्शनी में अनेक मॉडल बनाए
प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने बताया कि विद्यालय के बच्चों ने सस्टेनेबल सिटी, भूकंप पूर्वगामी सूचक यंत्र, माडर्न लाइफ सिस्टम, सेव अर्थ, रेन वाटर हार्वेस्टिंग सिस्टम, माडर्न फार्मिंग, ड्रिप सिंचाई, रेन वाटर डिक्टेटर, सोलर विद्युत संयंत्र एवं फार्मिंग, रोड सेफ्टी ग्लास, ३डी होलोग्राम, ब्लूटूथ बल्ब, ट्रीटमेंट आॅफ वेस्ट, ज्वालामुखी माॅडल, सोलर पावर सिटी, ग्रीन सिटी, स्मार्ट हाउस, विन्ड मिल, स्ट्रीट लाइट, पवन विद्युत जनरेटर, विद्युत रीस्टोरेशन संयंत्र,जेसीबी, लेपटॉप, स्मार्ट डस्टबिन, वाटर साइकिल, सोलर सिस्टम, फ्री इलेक्ट्रिसिटी विद वाटर, 71 मॉडल बनाकर सभी का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया।
मुख्य अतिथि स्कूल के चेयरमैन रामकिशोर ने सभी मॉडल की प्रशंसा करते हुए कहा कि बच्चों में प्रतिभा का भंडार है। सभी का भविष्य स्वर्णिम नजर आता है। उन्होंने कहा कि हमें अपनी प्रतिभा को निखारना चाहिए।
इस मौके पर विद्यालय के डायरेक्टर श्रीमती मिश्री देवी ने कहा कि प्रदर्शन में छात्र-छात्राओं ने अपनी संपूर्ण प्रतिभा को इस मॉडल में दर्शाया है। प्रधानाचार्य अवनीश शर्मा ने प्रतिभागी बच्चों को बधाई दी और बच्चों द्वारा प्रदर्शनी में मॉडल से संबंधित पूछे गए प्रश्नों के उचित उत्तर देने पर व पूरी प्रदर्शनी में अनुशासन देखने लायक था।उन्हें बधाई दी।अभिभावक एवं विद्यालय के समस्त सदस्यों ने सभी की सराहना की।