स्कूली बच्चों ने मानव श्रृंखला बनाकर दिया संदेश
बांदीकुई (सुमित कुमार बैरवा) विधानसभा चुनाव 2023 से सम्बंधित स्वीप कार्यक्रम के तहत निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी बांदीकुई नीरज कुमार मीना एवं सहायक निर्वाचक अधिकारी नवनीत कुमार के आदेशानुसार नायब तहसीलदार प्रकाश चन्द्र मीना के सानिध्य में स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता एवं स्वीप प्रखर एवं हेला टोली सदस्य कन्हैयालाल रलावता ने आज केशव आदर्श विद्या मंदिर उच्च माध्यमिक विद्यालय धांधोलाई में मतदाता जागरूकता हेतु विधालय के बालकों द्वारा मानव श्रृंखला बनवाकर मतदान प्रतिशत बढ़वाने का आह्वान किया। निदेशक सुशील कुमार सैनी ने सभी को मतदाता जागरूकता की शपथ दिलाई। स्वीप प्रखर कन्हैयालाल रलावता ने बच्चों को जागरूक करते हुए कहा कि सभी बच्चे अपने परिवार के सदस्यों को सूचित करें कि आगामी 25 नवम्बर को जरूरी काम को छोड़ कर पहले अपना वोट डालने के लिए बूथ पर जायें और जो बाहर मजदूरी कर रहे हैं उन्हें बुलाकर मतदान करने के लिए प्रेरित करें ।
स्वीप प्रभारी सरोज गुप्ता ने मानव श्रृंखला के सफल आयोजन पर सभी बच्चों का एवं विधालय शिक्षकों का आभार व्यक्त किया। इस मौके पर स्वीप टीम सदस्य व प्रधानाचार्य सोहनलाल शर्मा सहित समस्त स्टाफ उपस्थिति रहा।