पीएम श्री राजकीय बालिका उच्च माध्यमिक विद्यालय महुवा मे बालिकाओं को करियर जागरूकता हेतु वार्ताकारो द्वारा किया जागरूक
महुवा,दौसा (अवधेश अवस्थी)
महुवा 27 मार्च उपखंड मुख्यालय स्थित पीएमश्री राबाउमावि महुवा में पीएम श्री योजनान्तर्गत नागरिकता शिक्षा एवं नागरिकता कौशल के तहत छात्राओं में नागरिक साक्षरता,आलोचनात्मक सोच,संचार कौशल,सामुदायिक सहभागिता,मीडिया साक्षरता,राजनैतिक जागरूकता इत्यादि गुणों का विकास करने हेतु एवं करियर मार्गदर्शन के अंतर्गत छात्राओं में करियर चयन की समझ विकसित करने,व्यक्तित्व का विकास करने,भविष्य हेतु लक्ष्य निर्धारण करने इत्यादि विषयों में विभिन्न विषय विशेषज्ञों की वार्ता का वार्ताकारो से आयोजन कराया गया।
वार्ताकार पूर्व शिक्षा डीडी प्रेमवती शर्मा,पूर्व वरिष्ठ मुख्य प्रबंधक जीपी शर्मा, महुवा प्रेस क्लब अध्यक्ष पत्रकारिता मीडिया विशेषज्ञ गोपुत्र अवधेश अवस्थी,विधि काउंसलर अनिता बंसल ने अपनी-अपनी विषयों की वार्ता कर छात्राओं को जागरूकता का संदेश दिया।इसी के तहत विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित हुई।इसमें महापुरुषों की जीवनी,उनके प्रेरक प्रसंग व विचार,पोस्टर प्रतियोगिता आदि का आयोजन भी किया गया।इसमें विजेता छात्राओं को पुरस्कार वितरण किया।इसके साथ ही पीएमश्री के तहत सत्र के दौरान की गई विभिन्न गतिविधियों का विद्यालय द्वारा अपना विद्यालय समाचार प्रकाशित कराकर विमोचन किया गया।अंत में प्रधानाचार्य अखिलेश बंसल ने सभी वार्ताकारों द्वारा दिए गए व्याख्यान को समावेशित कर छात्राओं को अपने जीवन में मुकाम हासिल के लिए जागरूक किया।
इस अवसर पर विद्यालय स्टाफ कृष्ण गोपाल गौड,प्रमिला गुप्ता,उमेश सांवरिया,देवीसिंह,श्रद्धा आर्य,साधना शर्मा,कमलेश शर्मा,अमितेश शर्मा,मुनीष शर्मा,दीपलता शर्मा,सरोज शर्मा,आशा गुप्ता सहित सैकड़ो छात्राएं उपस्थित थी।