पलानहेडा मैं शिव महापुराण कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

Aug 9, 2023 - 17:24
Aug 9, 2023 - 18:29
 0
पलानहेडा मैं शिव महापुराण कथा को लेकर निकली कलश यात्रा

महुआ,दौसा (अवधेश कुमार अवस्थी )

 महुआ 9 अगस्त महुआ उपखंड क्षेत्र के ग्राम पलानहेडा में बुधवार को शिव महापुराण कथा को लेकर कलश यात्रा निकाली गईं, कलश यात्रा को लेकर बड़ी संख्या में महिलाएं गोपाल जी  मंदिर पर इकट्ठेटी हुई जहां से सैकड़ों महिलाओं ने सिर पर कलश धारण किए, बैंड बाजों के साथ कलश यात्रा गोपाल जी मंदिर से शुरू होकर पलानहेडा के प्रमुख रास्तों से होती हुई कथा स्थल पर पहुंची, इसी बीच कलश यात्रा को लोगों ने जगह-जगह पुष्प वर्षा कर स्वागत किया, इस दौरान कथा व्यास श्री ब्रजकिशोर जी ने अपने मुखारविंद मनुष्य के जीवन में  शिव महापुराण का महत्व बतलाया ।

कथा आयोजक  महावीर सिंह  चौहान ने बताया कि शिव महापुराण कथा 15 अगस्त तक चलेगी, इस दौरान पूरन सिंह, भीकम सिंह, कुलदीप सिंह,रवि पटेल पलानहेडा,पप्पू, जगदीश सिंह, अभय सिंह, सहित अनेक गणमन नागरिकों पंच पटेल मौजूद रहे

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow