आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और युवक की मौत

Mar 2, 2024 - 10:02
 0
आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और युवक की मौत

लालसोट  (दौसा) उपखंड क्षेत्र में शुक्रवार की दोपहर दो अलग-अलग जगह आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा और युवक की मौत हो गई। युवक बाइक से जा रहा था, वहीं छात्रा स्कूल से घर जा रही थी। इसी दौरान दोनों पर आकाशीय बिजली गिरी। दोनों के शवों को लालसोट जिला अस्पताल की मोर्चरी में रखवाया। युवक बाइक से डीजल लेने जा रहा था। इसी दौरान उस पर बिजली गिर गई। लालसोट थाना अधिकारी हवा सिंह यादव ने बताया कि ईदगाह कॉलोनी निवासी शाहरुख खान पुत्र कालू खान (30) निवासी ईदगाह कॉलोनी वार्ड नंबर 3 लालसोट बाइक से देवली मोड की ओर से लालसोट आ रहा था। वह देवली मोड पर आरामशीन पर मजदूरी का काम करता था। शुक्रवार को डीजल लेने के लिए अपनी बाइक से पेट्रोल पंप पर जा रहा था। इसी दौरान उस पर आकाशीय बिजली गिर गई। बिजली गिरने से वह बेहोश हो गया। जिसके बाद आसपास मौजूद लोगों ने उसे एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती करवाया। जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। परिजनों की मौजूदगी में मेडिकल टीम से पोस्टमॉर्टम करवाया गया है।

स्कूल से लौटते समय छात्रा पर बिजली गिरी

दूसरी घटना को लेकर झांपदा थानाधिकारी मदनलाल मीणा ने बताया कि दौलतपुरा गांव की नली वाली ढाणी निवासी चाइना मीणा पुत्री रमेश मीणा (17) शुक्रवार की दोपहर स्कूल से घर आ रही थी। उसी वक्त आकाशीय बिजली गिरने से वह बेहोश हो गई। जिसे आसपास के लोगों ने दौलतपुरा हॉस्पिटल में उपचार के लिए एडमिट कराया। जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। लालसोट जिला अस्पताल की मोर्चरी में पोस्टमॉर्टम करवाया गया है। चाइना मीना दसवीं कक्षा की छात्रा है। चाइना मीना के एक भाई है। चीन के परिजनों का रोगों का हाल-बेहाल बना नजर आया। वहीं मुर्दा घर पर पोस्टमार्टम के दौरान काफी संख्या में लोगों की भीड़ बनी रही।

कोकरिया ग्राम में बबूल के पेड़ पर गिरी आकाशीय बिजली

लालसोट उपखंड क्षेत्र की ग्राम पंचायत दौलतपुरा के कोकरिया ग्राम में शुक्रवार को दोपहर प्रहलाद स्वामी के गेहूँ के खेत पर बबूल के पेड पर आकाशीय बिजली गिरने से पेड ऊपर से जमीन तक दो टुकड़ों में फट गया।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow

एक्सप्रेस न्यूज़ डेस्क ll बुलंद आवाज के साथ निष्पक्ष व निर्भीक खबरे... आपको न्याय दिलाने के लिए आपकी आवाज बनेगी कलम की धार... आप भी अपने आस-पास घटित कोई भी सामाजिक घटना, राजनीतिक खबर हमे हमारी ई मेल आईडी GEXPRESSNEWS54@GMAIL.COM या वाट्सएप पर भेज सकते है हम हर सम्भव प्रयास करेंगे आपकी खबर हमारे न्यूज पोर्टल पर साझा करें। हमारे चैनल GEXPRESSNEWS से जुड़े रहने के लिए धन्यवाद................ मौजूदा समय में डिजिटल मीडिया की उपयोगिता लगातार बढ़ रही है। आलम तो यह है कि हर कोई डिजिटल मीडिया से जुड़ा रहना चाहता है। लोग देश में हो या फिर विदेश में डिजिटल मीडिया के सहारे लोगों को बेहद कम वक्त में ताजा सूचनायें भी प्राप्त हो जाती है ★ G Express News के लिखने का जज्बा कोई तोड़ नहीं सकता ★ क्योंकि यहां ना जेक चलता ना ही चेक और खबर रुकवाने के लिए ना रिश्तेदार फोन कर सकते औऱ ना ही ओर.... ईमानदार ना रुका ना झुका..... क्योंकि सच आज भी जिंदा है और ईमानदार अधिकारी आज भी हमारे भारत देश में कार्य कर रहे हैं जिनकी वजह से हमारे भारतीय नागरिक सुरक्षित है