श्रमिक के फर्जी दस्तावेज से खुले बैंक खातों में 12 करोड़ का लेनदेन-आयकर विभाग ने थमाया नोटिस
श्रमिक के फर्जी दस्तावेजों पर 2 बैंकों में खोल दिए गए फर्जी खाते और उनमें हुआ 12 करोड़ 48 लाख का लेन- देन आयकर विभाग ने भेजा नोटिस---- नोटिस मिलने पर श्रमिकों हुई जानकारी
किशनगढ़ अजमेर
अजमेर के किशनगढ़ में श्रमिक के फर्जी दस्तावेज लगवा कर बैंक में खाता खुलवाया और पैसों का लेनदेन किया गया जिसमें की करोड़ों रुपए के लेनदेन का मामला सामने आया है महत्वपूर्ण बात यह है कि बैंक के द्वारा बिना जांच पड़ताल किए बैंक खाता खोल दिया गया और आयकर विभाग ने इस लेनदेन को लेकर पीड़ित को 12 करोड 48 लाख के लेनदेन का नोटिस भेजा नोटिस मिलने पर पीड़ित के पैरों तले जमीन खिसक गई। जबकि इन दोनों बैंकों में श्रमिक के खाते नहीं थे।
नोटिस मिलने के बाद पीड़ित आयकर विभाग पहुंचा तो वहां पूरा मामला सामने आया पीड़ित के परिवार पर अपर मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट संख्या 1 किशनगढ़ में मदनगंज थाना पुलिस को आरोपी सुनील कुमार अग्रवाल के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर जांच करने के आदेश दिए
हाउसिंग बोर्ड निवासी परिवादी सुनील कुमार टेलर ने वकील रुपेश शर्मा के जरिए न्यायालय में परिवाद पेश कर बताया कि वह मार्बल एरिया में मजदूरी कर अपना गुजारा करता है कुछ दिन पूर्व परिवादी के पास आयकर विभाग का 25 अप्रैल को पहला नोटिस आया उसके बाद 20 मई और 25 मई को भी नोटिस आया इसके बाद परिवादी को बताया गया कि उसका आईसीआईसीआई बैंक नसीराबाद एवं आदर्श कोऑपरेटिव बैंक किशनगढ़ में खाता है जिसमें कि 12 करोड़ 48 लाख रुपए का लेनदेन किया गया है जबकि पीड़ित का इन दोनों बैंकों में कोई खाता नहीं था