पहली बार बनी स्टेट कोच और बेहतर परिणाम लाने पर किया सम्मानित
रामगढ़, अलवर (राधेश्याम गेरा)
महात्मा गांधी राजकीय विद्यालय साहडोली में कार्यरत डॉक्टर दीपिका अरोड़ा वरिष्ठ शारीरिक शिक्षक को सरपंच आशु खान व प्रधानाचार्य राजकुमार सोनी ने 67 वें राष्ट्रीय 19 वर्ष छात्रा बास्केटबॉल प्रतियोगिता में राजस्थान टीम की पहली बार महिला कोच नियुक्त होने और टूर्नामेंट का बेहतर परिणाम लाने के उपलक्ष में सम्मानित किया गया।
गौरतलब है कि ग्राम पंचायत द्वारा सम्मान प्राप्त करने वाली डा. दीपिका अरोड़ा जिन्हें रामगढ़ क्षेत्र से पहली महिला कोच विभाग द्वारा नियुक्त किया गया और पहली बार में ही नेशनल लेवल पर राजस्थान टीम को 32 टीमों में से चौथा स्थान प्राप्त करा कर लाई हैं। महाराष्ट्र में आयोजित इस प्रतियोगिता के आयोजन कर्ता द्वारा भी सभी टीमों में से एकमात्र महिला कोच होने के नाते इन्हें अलग से प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया गया जा चुका है और राजस्थान के वनमंत्री संजय शर्मा द्वारा अलवर ओसवाल स्कूल में सम्मानित किया गया था।