महंगाई राहत कैम्प से आमजनो तक सीधे पहुंच रहा है लाभ- दीपचंद खैरिया
खैरथल,अलवर (हीरालाल भूरानी)
समीपवर्ती ग्राम घीकाका गांव में चल रहे महंगाई राहत कैंप शिविर का विधायक दीपचंद खैरिया, प्रधान विनोद कुमारी, विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र सिंह चौहान, ब्लाक प्रभारी देशपाल यादव, बिजेंद्र सिंह महलावत भारत यात्री ने चल रहे शिविर का निरीक्षण कर शिविर में आने वाले लाभार्थियों की सहायता कर पंजीकरण करवा कर उन्हें गारंटी कार्डो एवं पट्टो का वितरण किया। विधायक खैरिया के सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि शिविर के दौरान विधायक दीपचंद खैरिया ने वहाँ पर मौजूद आमजन को सम्बोधित करते हुए कहा कि प्रदेश में प्रत्येक जरूरतमंद परिवार को राज्य सरकार की योजनाओं से जोड़कर महंगाई से राहत दिलाने के लिए प्रदेश में महंगाई राहत कैम्प आयोजित किये जा रहे हैं।कैम्पों में दस जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ आमजन को मिलेगा, जिससे बढ़ती महंगाई की मार से राहत मिलेगी। सरकार आमजन को उनके अधिकारों, योजनाओं और उनकी पात्रता की सम्पूर्ण जानकारी देकर जागरूक करने के साथ उन्हें सशक्त बनाना मुख्य उददेश्य है। विधानसभा प्रभारी बिजेंद्र सिंह चौहान ने कहा कि राज्य सरकार का ध्येय है कि प्रदेश का कोई भी जरुरतमंद व्यक्ति महंगाई राहत कैंप में रजिस्ट्रेशन से वंचित न रहे। भारत यात्री बिजेंद्र सिंह महलावत ने कहा कि तेज उमस भरी गर्मी में ब्लाक के समस्त विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारीयो ने जिले में गत तीस दिनों में उत्कृष्ट कार्य किया है। ब्लाॅक प्रभारी देशपाल यादव ने कहा कि ब्लाक के सभी हमारे कर्मचारियों ने लाभार्थियों तक सरकार की योजना एवं गारंटी कार्डो को पहुंचाया है। इसके लिए ये सब बधाई के पात्र हैं। इन सभी की मेहनत और लगन से ही हम जिले में उच्चतम स्तर तक पहुंच गये है। इस अवसर पर सरपंच कुलदीप चौधरी, ब्लाक अध्यक्ष रामप्रसाद गुर्जर, केवल कृष्ण,आदर्श राव, राजेंद्र प्रसाद यादव, जयपालसिंह, नवनीत पालीवाल, पंकज कुमार, डॉ सुनीता, उर्मिला शर्मा, सीमा शर्मा, डॉ अशोक कुमार, सुरेश कुमार, बाबुलाल, शकुन्तला वर्मा, मोहनलाल यादव, निरंजन कुमार,चेतन सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित थे।