भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने टपूकड़ा नायब तहसीलदार को सौपा ज्ञापन
टपूकड़ा,अलवर (मुकेश कुमार )
टपूकड़ा भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा ने शुक्रवार को टपूकड़ा नायब तहसीलदार को एक ज्ञापन सौंपा। साथ ही गोपाली चौक से मुख्य बस स्टैंड की तरफ जाने वाले नाले में भरी गंदगी को साफ करवाने की मांग की गई है। भारतीय जनता पार्टी किसान मोर्चा के जिला अध्यक्ष राजकुमार यादव के नेतृत्व में नायब तहसीलदार को दिए गए ज्ञापन में बताया है कि टपूकड़ा कस्बे में गोपाली चौक से लेकर मुख्य बस स्टैंड बाईपास तक करीब 80 लाख रुपए की लागत से नाले का निर्माण करवाया गया था लेकिन नाला निर्माण होने के बाद से ही बंद पड़ा हुआ है, जिससे बरसात के समय में नाले में पानी नहीं जाने के कारण कस्बे की गलियों सहित मुख्य सड़कों पर जलभराव की स्थिति पैदा हो जाती है। पहले भी कस्बे में जलभराव होने से सुनील ठेकेदार, राजेश जांगिड़, बिशम्बर, आशीष गुप्ता सहित कई लोगो के घरों में दरारें पड़ चुकी हैं। सड़क व गलियों में पानी भरा होने से हमेशा दुर्घटना का भी अंदेशा बना रहता है इसलिए गोपाली चौक से लेकर मुख्य बस स्टैंड बाईपास तक जाने वाले नाले को साफ कराने की मांग की गई है। समस्या का समाधान जल्दी ही नहीं होने की स्थिति में ग्रामीणों के द्वारा तहसील परिसर के सामने ही धरना प्रदर्शन करने की भी चेतावनी दी गई है। इस अवसर पर पूर्व प्रधान प्रतिनिधि कालू महाजन, पूर्व सरपंच ज्ञानचन्द,अजय गुप्ता, देवेंद्र यादव, मुकेश जांगिड, आलम शौकीन,अमर सिंह सैनी, पहलवान सिंह, अनुप यादव, सादिक खान, सतीश सहित कार्यकर्ता उपस्थित रहे।