तम्बाकू फ्री यूथ कैंपेन के संबंध में खण्ड स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारियों की बैठक
खैरथल अलवर ( हीरालाल भूरानी)
खंड मुख्य चिकित्सा अधिकारी कार्यालय मुंडावर में बी सी एम ओ डॉ. जैयवर्धन सिंह खैरिया की अध्यक्षता में तंबाकू फ्री यूथ कैंपेन के संबंध में खंड स्तर पर चिकित्सा एवं स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारीयों की मीटिंग का आयोजन किया गया।इस अवसर पर बी सी एम ओ ने
बताया की चिकित्सा विभाग की ओर से एक जून से इक्कत्तीस जुलाई तक साठ दिवसीय टेबको फ्री यूथ कैम्पन के अंतर्गत विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन किया जा रहा है।जिसका मुख्य उद्देश्य युवाओं में नशे की लत को रोकना है।इस समयावधी क़े अंतर्गत निर्धारित नौ इंडिकेटर के अनुसार खंड के अधीन समस्त स्कूल, आँगनबाड़ी, चिकित्सा संस्थान व ग्राम पंचायत आदि को तंबाकू मुक्त क्षेत्र घोषित किया जाना है।कार्यक्रम के व्यापक प्रचार - प्रसार व जन जागृति हेतु रैलियां, नारा लेखन, प्रशिक्षण कार्यक्रम, वाद विवाद प्रतियोगिता व चालान कार्यवाही इत्यादि गतिविधियाँ आयोजित की जा रही है।विभाग की ओर से अब तक की गई गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा -निर्देश दिये।
मीटिंग में उपस्थित समस्त कार्मिकों को राज्य स्तर से प्राप्त निर्देशो की पालना करने के लिए पाबंन्द किया गया साथ ही उपस्थित कार्मिकों को तंबाकू निषेध की शपथ दिलाई गई।इस मीटिंग में समस्त सी एच सी व पी एच सी के चिकित्सा अधिकारी, ब्लॉक प्रोग्राम मैनेजर अवधेश शर्मा, ब्लॉक नोडल ऑफिसर अशोक यादव, ब्लॉक आशा समन्वयक मधुसुदन सैनी एल एच वी, पी एच सी हेल्थ सुपरवाइजर, सी एच ओ व खंड स्तरीय अधिकारी व कर्मचारियों ने भाग लिया।