भारतीय जनता पार्टी के सांसद ,विधायकगणो ने कांग्रेस सरकार द्वारा किये जा रहे भ्रष्टाचार के खिलाफ राज्यपाल को सौंपा ज्ञापन
वैर, भरतपुर(कौशलेंद्र दत्तात्रेय)
कांग्रेस सरकार द्वारा केन्द्र सरकार की योजना जल जीवन मिशन, एवं खनन विभाग मे किये घोटाले , फेल कानून व्यवस्था आदि पर जांच हेतु राजभवन तक पैदल मार्च कर राज्यपाल को ज्ञापन सौंपा ।
इस अवसर पर सांसद किरोडीलाल मीणा ने कहा कि मुख्यमंत्री की नाक के नीचे घटनाऐ होती है , जिनकी पुलिस रिपोर्ट तक दर्ज नही कर रही , केन्द्र की योजना जल जीवन मिशन के तहत टेण्डर अपने चहेते ठेकेदारो को दिये गऐ , सुमन कोली ने कहा , अखबारो मे रोज महिलाओ के साथ हो रहे दुराचारो के खिलाफ पत्रकार लिख रहे है , महिलाऐ न्याय मांगने के लिए थानो पर गुहार लगा रही है , पर गहलोत सरकार अपने कान , मुह बन्द किये हुऐ है । ज्ञापन सांसद किरोडीलाल मीणा, धनश्याम तिवाड़ी, राज्यवर्धन सिंह राठौर, बाबा बालक नाथ, प्रतिपक्ष नेता राजेंद्र राठौड़, रंजीता कोली, जगसीराम कोली, अनीता बधेल, अशोक लाहौटी, प्रदेश महामंत्री भजन लाल शर्मा,सुमन कोली पूर्व महापौर नगर निगम भरतपुर एवं हजारों कार्यकर्ता मौजूद रहे।