श्री चुन्नीलाल चावला माध्यमिक आदर्श विद्यालय रंजीत नगर भरतपुर में दशमी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए मंगल कामना कार्यक्रम आयोजित

Feb 24, 2024 - 20:12
Feb 25, 2024 - 16:12
 0
श्री चुन्नीलाल चावला माध्यमिक आदर्श विद्यालय रंजीत नगर भरतपुर में दशमी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए मंगल कामना कार्यक्रम आयोजित

श्री चुन्नीलाल चावला माध्यमिक आदर्श विद्यालय, रंजीत नगर भरतपुर में दशमी कक्षा में अध्ययनरत छात्राओं के लिए मंगल कामना कार्यक्रम आयोजित किया गया।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अतिथि योगेश कुमार शर्मा संयुक्त निदेशक उद्यान भरतपुर संभाग ने उपस्थित छात्राओं से आग्रह किया कि पूरी ईमानदारी से पढ़ाई करें और अपने माता-पिता की अपेक्षाओं पर खरा उतरने का सपना पूरा करें। इसके लिए एक समयबद्ध कार्यक्रम बनाकर सभी विषयों की तैयारी करें। असफलता से डरने की आवश्यकता नहीं है, क्योंकि हर असफलता यह बताती है कि लक्ष्य प्राप्त करने के लिए ईमानदारी से प्रयास नहीं किया गया। इसलिए जरूरी है कि ईमानदारी से प्रयास करते हुए अपने द्वारा निर्धारित लक्ष्य को प्राप्त करें। शर्मा ने छात्राओं को बताया कि मोबाइल से दूरी बनाए रखना सफलता में सहयोग प्रदान करेगा। प्रधानाचार्य पूजा शर्मा ने सभी अतिथियों और आगुंतकों का स्वागत करते हुए विद्यालय और छात्राओं के अध्ययन व्यवस्था के बारे में जानकारी दी।‌

विशिष्ट अतिथि राधारमण शर्मा, सहायक निदेशक कृषि विभाग भरतपुर ने छात्राओं से अपील की कि तनाव रहित रहकर समयबद्ध टाइम टेबिल बनाकर समग्र रूप से तैयारी करने पर सफलता मिलना तय है।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे भागीरथ जी ने छात्राओं से कहा कि अतिथियों द्वारा सफलता के लिए बताए गए गुरुमंत्रों को अपनाने पर सफलता अवश्य मिलेगी। उन्होंने छात्राओं को शुभकामनाएं और बधाइयां देते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की । शंकर लाल अग्रवाल ने सभी अतिथियों का धन्यवाद ज्ञापित करते हुए उपस्थित छात्राओं के उज्जवल भविष्य की प्रार्थना की। कार्यक्रम में उपस्थित छात्राओं तथा अतिथियों के लिए भोजन प्रसादी की व्यवस्था जगदीश प्रसाद बैरवा जी, पूर्व क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी द्वारा की गई।

कार्यक्रम में संजय अग्रवाल, मुकेश जी, बीरेन्द्र बिष्ट, जीतेन्द्र भारद्वाज, शीतल सिंघल, इत्यादि उपस्थित रहे।

like

dislike

love

funny

angry

sad

wow