विधायक दीपचंद खैरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री का पुतला किया दहन
खैरथल (अलवर, राजस्थान/ हीरालाल भूरानी) किशनगढ़ बास विधायक दीपचंद खैरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंका व सरकार की दमनकारी नीतियों के विरोध में एसडीएम को ज्ञापन सौंपा। विधायक खैरिया के निजी मीडिया प्रभारी सुनील कान्त गोल्डी ने बताया कि भाजपा की केंद्र सरकार के निर्देश पर प्रवर्तन निदेशालय द्वारा पिछले कई दिनों से लगातार कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी को बिना सबूत व तथ्यों के निराधार मनगढ़ंत आरोपों में नेशनल हेराल्ड मामले में राजनीतिक प्रतिशोध से प्रेरित होकर तलब किया जा रहा है। 15 जून को पुलिस ने जबरदस्ती एआईसीसी मुख्यालय में घुसकर कांग्रेस कार्यकर्ताओं व नेताओं पर लाठीचार्ज किया। संवैधानिक संस्थाओं ईडी, इनकम टैक्स, सीबीआई का दुरुपयोग केंद्र सरकार कर रही है। भारतीय सेना के गौरव व युवाओं के भविष्य के साथ अग्निपथ योजना लागू कर भविष्य के साथ खिलवाड़ किया जा रहा है। केंद्र सरकार द्वारा लगातार देश के नागरिकों की इच्छा के विरुद्ध कानून बनाए जा रहे हैं। सरकार विपक्षी पार्टियों व उनके नेताओं से बदले की भावना से कार्यवाही की जा रही है सँवैधानिक संस्थाओं का दुरुपयोग बंद करने के लिए विधायक दीपचन्द खैरिया के नेतृत्व में कांग्रेस कार्यकर्ताओं ने महामहिम राष्ट्रपति के नाम एसडीएम गंगाधर मीणा को ज्ञापन सौंपा। इससे पूर्व सभी कार्यकर्ताओं ने कस्बे के तोप चौराहे पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का पुतला फूंकते हुए नारेबाजी कर प्रदर्शन किया। इस अवसर पर प्रधान बीपी सुमन, नेता प्रतिपक्ष नगरपालिका उमेश यादव, जिला कांग्रेस कमेटी के महासचिव गिरीश डाटा, धीरूभाई, शिवचरण गुप्ता, दिलीप झालानी, पवनवासु, मनोज बुराडिया, मोहनलाल शर्मा, मुसद्दी खान, मेहरदीन खान, भोलाराम शर्मा, सुंदर बसवाल, सोहनलाल, जसमेर सरपँच, जैकम खान, नारायण छंगाणी, अबरार सरपँच, भागेन्द्र खैरिया, जेपी गुर्जर, सुनील सांवरिया, जतिन लालवानी, अजय चौधरी, संस्कार अग्रवाल सहित कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद रहे।