रायपुर के जंगलों में बाघ ने किया नीलगाय का शिकार, ग्रामीणों में भय
अलवर जिले के सरिस्का अभयारण्य क्षेत्र से निकला हुआ बाघ एसटी- 2303 खैरथल जिले के मुण्डावर उपखंड क्षेत्र के आसपास के गांवों में लगातार भ्रमण करने की सूचना है। प्राप्त जानकारी अनुसार शनिवार को ग्राम रायपुर के जंगलों में बाघ ने नीलगाय का शिकार कर मौत के घाट उतार दिया। सरिस्का अभयारण्य से निकल कर आया यह बाघ लगभग दो महीने से जंगल से बाहर है।
वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि अठारह जनवरी से बाघ को ढूंढने के लिए वनकर्मियों की टीम लगी हुई है। उन्होंने बताया कि भिवाड़ी के खुशखेड़ा के समीप किसान पर बाघ ने हमला किया था तभी से वनकर्मी टाइगर के पीछे-पीछे हैं। जहां भी पगमार्क मिलते हैं टीम वहीं पहुंच रही है।
वन कर्मियों ने बताया कि पहली बार टाइगर का खाया पशु मिला है। अठारह जनवरी के बाद टाइगर हरियाणा के रेवाड़ी तक पहुंच गया था। वहां सीमा के गांव में वनपाल पर हमला किया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया। और टाइगर को हरियाणा से अलवर की सीमा की तरफ लाया गया।