लुटेरों का आतंक: मोटरसाईकिल सवार तीन युवको ने फायरिंग कर लूटे 10 लाख, हुए फरार
कोटकासिम (अलवर, राजस्थान/ संजय बागड़ी) कोटकासिम क्षेत्र अब धीरे धीरे अपराधियों का क्षेत्र बनता जा रहा है क्योंकि क्षेत्र में आए दिन होने वाली आपराधिक घटनाओं ने पुलिस व्यवस्था की बखिया उधेड़ कर रख दी हैं। पुलिस अपराधियों पर लगाम लगाने में नकारा साबित हो रही है।
कार पर किया हमला ओर केश लूट कर हुए फरार
शुक्रवार देर शाम को कुछ हथियारबंद बदमाशों ने ग्राम सेवा सहकारी समिति बघाना के व्यवस्थापक दयाराम यादव निवासी बिलाहेडी की कार पर हमला कर 10 लाख की नगदी को लूट फरार हो गए। लुटेरों ने इस दौरान फायरिंग भी की लेकिन उसमें दयाराम बच गए ओर किसी प्रकार की कोई जनहानी नहीं हुई।
पुलिस ने की नाकाबंदी,अपराधी लुटेरों की खोज की प्रारम्भ
घटना के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और घटनास्थल का मोका मुआयना किया ओर क्षेत्र की सभी तरफ से नाकाबंदी करा लुटेरों की तलाश शुरू कर दी। बता दें दयाराम यादव सहकारी समिति बघाना से खाद वितरण के बाद दैनिक नकदी लेकर शाम को अपने गांव बिलाहेडी जा रहे थे इसी दौरान रास्ते में बदमाशो ने लूट की घटना को अंजाम दिया।
कोटकासिम क्षेत्र की जनता की सुरक्षा अब राम हवाले
कोटकासिम क्षेत्र में आए दिन असामाजिक तत्वों द्वारा की जाने वाली वारदातों से अब क्षेत्र के लोगों का जीना मुहाल हो गया है। ऐसे में आखिर आमजन जाए तो आखिर जाए कहां? कहीं चोरी,कहीं लूट तो कहीं अन्य प्रकार की आपराधिक वारदातों पर पुलिस प्रशासन अंकुश लगाने में बिल्कुल विफल रहा है। ऐसे में क्षेत्र की जनता की सुरक्षा हे राम हवाले।