भाविप गंगापुर ने ढोल नगाडों, बैंड-बाजे, आतिशबाजी द्वारा किया गया नव-वर्ष का स्वागत
गंगापुर (भीलवाडा, राजस्थान/ रामनिवास सैन) हिंदू संस्कृति अनुसार शुरू हो रहे नव वर्ष नव संवत्सर विक्रम संवत 2079 का स्वागत बड़ी धूमधाम से एवं हर्षोल्लास से किया गया नव वर्ष की पूर्व संध्या पर प्रमुख चौराहों पर रंगोली एवं दीप प्रज्वलन का कार्य किया गया ।
नववर्ष के दिन प्रातः 6:00 ढोल नगाड़ा एवं आतिशबाजी द्वारा नव वर्ष का सूर्योदय के साथ स्वागत किया गया, इस अवसर पर आदर्श विद्या मंदिर द्वारा रंगोली बनाई गई । प्रातः 7:30 परिषद के सदस्यों द्वारा शोभा यात्रा निकाली गई, जिसमें आदर्श विद्या मंदिर एवं आलोक विद्या मंदिर के छात्र छात्राओं एवं गुरुजनों ने भाग लिया, परिषद के पुरुष सदस्यों द्वारा सफेद वस्त्र एवं साफा तथा महिला सदस्यों ने लाल चुनर धारण की । यह शोभायात्रा पंचतीर्थ बालाजी से शुरू होकर तेली मोहल्ला, ज्ञान जी का चौक, कुंड चौक, वीर बजरंग चौक, सदर बाजार, अग्रसेन मार्केट, भूत बावजी, बस स्टैंड होते हुए शास्त्री पार्क में समाप्त हुई ।
इस शोभायात्रा में आलोक विद्या मंदिर द्वारा महापुरुषों की झांकियां बनाई गई । रैली के दौरान सदस्यों ने सभी लोगों को नव वर्ष की बधाई दी एवं मिश्री, काली मिर्च, नीम के पत्तों का प्रसाद वितरण किया तथा शोभा यात्रा की समाप्ति पर सभी के लिए नाश्ते की व्यवस्था की गई ।
इस अवसर पर भारत विकास परिषद के जिला सचिव सत्यनारायण चेचानी, पूर्व प्रांतीय महासचिव संदीप बाल्दी, भारत विकास परिषद गंगापुर शाखा के अध्यक्ष फतहराम काबरा, सचिव ca सुनील जोशी, वित्त सचिव रवि भट्ट, संरक्षक प्रहलाद राय सोमानी, मार्गदर्शक सुरेश सिंघवी,नवरत्न हिरण, भगवती लाल बापना, विहिप के तहसील अध्यक्ष जगदीश झवर, चमन लोसर, पवन लोहिया, तुषार अग्रवाल, अखिलेश अग्रवाल, अशोक मूंदड़ा, राजेंद्र पाराशर, संदीप ओझा, प्रदीप दाधीच, विनोद पंचोली, भेरूलाल सुराणा, प्रशांत सिंघवी, चैनसुख जीनगर, दिनेश श्रोत्रिय, राजाराम लोहिया, महिला प्रमुख वंदना बाल्दी, मोनिका बाबेल, विजय श्री दाधिच, ममता जीनगर एवं अन्य सदस्य उपस्थित थे।