पत्रकार हित कमेटी के सदस्य कलेक्टर मोदी से मिले:आवासीय भूखंड का दिया मांग पत्र
भीलवाड़ा : राजकुमार गोयल
भीलवाड़ा 23 अगस्त /आवासीय भूखंड से वंचित पत्रकारों को नगर विकास न्यास से भूखंड आवंटन के लिए पत्रकार हित कमेटी के सदस्यों ने मंगलवार को जिला कलेक्टर मोदी से मुलाकात की ओर उन्हें भूखंड आवंटन की प्रक्रिया शीघ्र प्रारंभ करने की मांग का एक पत्र दिया ।
पत्र में बताया गया कि मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अपने पूर्व कार्यकाल के दौरान पत्रकारों के लिए विशिष्ट आवास योजना लागू की जिसके तहत भीलवाड़ा नगर विकास न्यास ने दो चरणों में स्थानीय पत्रकारों को भूखंड आवंटित किए थे परंतु कुछ पत्रकार भूखंड आवंटन से वंचित रह गए हैं, जिनके आवंटन के लिए प्रक्रिया प्रारंभ की जानी है, कलेक्टर मोदी ने मांग पत्र को पढ़कर शीघ्र कार्रवाई करने का आश्वासन दिया।
वार्ता के दौरान कलेक्टर महोदय को बताया गया कि 9 अगस्त को भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के तत्वाधान में जर्नलिस्ट एसोसिएशन आफ राजस्थान 'जार' की भीलवाड़ा इकाई एवं जिला पत्रकार संघ की एक संयुक्त पत्रकार हित संगोष्ठी आयोजित की गई थी जिसमें भूखंड से वंचित लगभग 50 पत्रकारों के नाम सामने आए जिनकी जानकारी मांग पत्र के माध्यम से जिला कलेक्टर को दी गई ।
पत्रकार हित कमेटी के अध्यक्ष महेंद्र ओरड़िया के नेतृत्व में दिये गये मांग पत्र के दौरान जिला पत्रकार संघ के अध्यक्ष शहजाद खान, भीलवाड़ा प्रेस सोसाइटी के वरिष्ठ उपाध्यक्ष अनिल राठी, जार के जिला अध्यक्ष प्रकाश चपलोत, उपाध्यक्ष अशोक शर्मा, पत्रकार पंकज गर्ग, अनिल मलिक व श्याम प्रताप सिंह उपस्थित थे ।