कोटड़ी श्याम के दानपात्र से चौंतीस लाख पेतिस हजार तीन सौअड़सठ रूपये निकले
गुरला (भीलवाडा, राजस्थान/ बद्रीलाल माली) चारभुजा कोटड़ी में अमावस्या पर रविवार को कोटड़ी चारभुजानाथ मंदिर में दर्शन के लिए भक्तों की कतार लगी रही। सुबह ठाकुरजी का दुग्धाभिषेक कर शृंगार किया गया। भगवान को स्वर्णाभूषणों से जड़ित पोषाक धारण कराई गई। महाआरती के बाद भक्तों को प्रसाद बांटा गया। भक्तों के लिए ठंडा पेयजल मंदिर परिसर में भजन संध्या हुई। दानपेटी आम चौखले के भक्तों जन एवं मंदिर ट्रस्ट पदाधिकारी की उपस्थिति में खोली। भैट पात्र से 28 लाख 15 हज़ार पैंतिस रूपये रशिद से चार लाख चार हजार नो सौ पेंशट गणेश जी छ हजार छ सो पछपन भीमाशंकर तीन हजार शतीयाशी निलेशवर एक लाख पंद्रह हजार दस ऑनलाइन राशी हजार तीन सौ आठ रुपये कुलराशी चोतिस लाख पेतिस हजार तीन सो अड़सठ रूपये चांदी 2 कीलो 89 ग्रामसोना 17.5 ग्राम...