पोसाना टोल टैक्स पर हीरामल के भक्तों ने दिया धरना किया उग्र प्रदर्शन
गुढागौडजी (झुञ्झुनु, राजस्थान/ चौथमल शर्मा) गुढागौडजी पोसाना टोल पर रविवार दोपहर 12:00 बजे टोल माफी को लेकर हीरामल के भक्तों ने दिया धरना lकाफी देर तक किया प्रदर्शन गुड्डा थाने के थानाधिकारी सीआई वीर सिंह गुर्जर के आश्वासन पर माने l आज नहीं लगा भक्तों के वाहनों का टोल पिछली अमावस्या को नांगल टोल पर भक्तों के वाहनों का कर दिया था हमेशा के लिए टोल फ्री l देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर ने बताया की जिले के 21 गांव के भक्तों ने पोसाना टोल पर विरोध प्रदर्शन किया प्रदेश सचिव गुर्जर ने कहा जब नांगल का टोल फ्री कर दिया तो पोसाना टोल पर हीरामल के भक्तों के वाहनों का टोल क्यों लिया जाता है l सभी भक्तों की गाड़ियों का नहीं लिया गया टोल हीरामल देवस्थान के भगत हर माह की रोटी और लोहार्गल धाम में नहाने के लिए जाते हैं उनके वाहनों का टोल पूरे राजस्थान में फ्री होना चाहिए l इस मौके पर भेरू जी के भगत बाबूलाल गुर्जर राजस्थान युवा गुर्जर महासभा के प्रदेश अध्यक्ष नरेश खटाना देव सेना के प्रदेश सचिव धर्मपाल गुर्जर, एडवोकेट जनार्दन रावत देव सेना के जिला महामंत्री रोशन कसाना नेवरी गुरु उमेद रावत गुरु भूराराम चौहान पुजारी ताराचंद नून गुरु गुलाब मून गुरु गुलाब खटाना गोवर्धन धाबाई भगत सुमेर धाबाई हरिराम गुरु गुरु रोहिताश कसाना हरिराम गुर्जर सही राम गुर्जर विकास स्वामी सुनील गुर्जर बुधराम गुर्जर रतन गुर्जर पिंटू बजावा दीपचंद गुर्जर भगत सांवरमल धाबाई भगत बुधराम कोली बीरबल चावड़ा गुरु गुर्जर सिराधना भगत उमराव सिराधना सहित सैकड़ों भगत रहे मौजूद l