हिंदू युवा वाहिनी ने मनाया नूतन वर्ष
भरतपुर (भरतपुर, राजस्थान/ हरिओम मीना) चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के शुभ अवसर पर हिन्दू युवा वाहिनी भरतपुर की ओर से हीरादास चौराहे पर "हिन्दू नूतन वर्ष अभिनंदन" कार्यक्रम प्रदेश महामंत्री रूपेश मिश्रा की अध्यक्षता में आयोजित किया गया । इस अवसर पर बहन नीतन शर्मा व मीनू अग्निहोत्री ने चौराहे को "चैत्र शुक्ल प्रतिपदा , नूतन वर्षाभिनन्दन" से सजाकर सुंदर रंगोली बनाई । कार्यकर्त्ताओं ने चौराहे पर तथा सम्पूर्ण बाजार व फल विक्रेताओं को चन्दन टीका करके तथा प्रसाद वितरित कर के नूतन वर्ष चैत्र शुक्ल प्रतिपदा की बधाई व शुभकामनाएँ दी गईं ।
इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रूपेश मिश्रा ने बताया कि आज चैत्र शुक्ल प्रतिपदा के दिन भारतवर्ष की अधिकतम परम्पराओं में आज के दिन ही नववर्ष मनाया जाता है क्योंकि आज के दिन ही भगवान श्री राम का राज्याभिषेक हुआ था तथा नवरात्रों का आगमन भी इसी दिन होता है , तथा सनातन संस्कृति के अनुसार नववर्ष इसी दिन मनाया जाता है । ततपश्चात कार्यकर्त्ताओं ने "जय श्री राम" तथा "हर हर महादेव" के नारों के उद्घोष के साथ कार्यक्रम का समापन किया । इस अवसर पर प्रदेश महामंत्री रूपेश मिश्रा , शहर सुरक्षा प्रमुख प्रदीप फौजदार कालू , बहन नीतन शर्मा , बहन मीनू अग्निहोत्री , राहुल सैनी , गिरधर चौधरी , राहुल पाठक , चैतन्य शर्मा मुन्ना सैंथरा ,अनूप पहलवान दांतलौठी , राहुल डागुर , राहुल धरसोनी , अभिषेक कवई , सचिन फौजदार , सौरभ कुरवारा , बबलू सोलंकी तथा उमाकांत आदि कार्यकर्त्ता उपस्थित रहे ।