ग्रामीणों ने की विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास 1 सितंबर । रूपवास उपखंड क्षेत्र के गांव इब्राहिमपुर के ग्रामीणों ने विभिन्न समस्याओं के निदान की मांग करते हुए क्षेत्रीय निर्वाचित जन प्रतिनिधियों पर भी अपने कर्तव्यों व ग्रामीणों के हितों व विकास की उपेक्षा किए जाने के आरोप लगाते हुए नाराजगी जताई है।ग्रामीणों की बैठक में गांव में सरकारी अस्पताल खुलवाने, पेयजल के लिए एक दर्जन सार्वजनिक नल लगवाने, वहाँ की जर्जर सड़क की मरम्मत कराने, रोडवेज की बसें चलवाने,जर्जर पड़ी पानी की टंकी की मरम्मत कर उसे उपयोगी बनाने, नाले की सफाई कराने, गांव घाटोली में सरकारी सेकेंडरी स्कूल खुलवाए जाने, तथा गरीबों को रोजगार के लिए वहाँ के पहाड़ों में गरीब खनन मजदूरों को छोटे छोटे पट्टे बनाकर आवंटित किए जाने की मांग की है।बैठक में सरपंच मोहरसिंह, श्रीभान राजावत, सोरणसिंह, राकेश परमार,बीरेंदरसिंह, भीमसिंह,आदि भी मौजूद रहे।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,,