अवैध शराब की बिक्री व गोदाम बंद कराने की मांग
रूपवास भरतपुर
रूपवास 1 सितंबर । रूपवास उपखंड क्षेत्र के गांव गढ़ी बुराना व आसपास के गाँवो में शराब की अवैध रूप से बिक्री होने से अब युवा वर्ग सहित किशोर पीढ़ी भी नशे की लत की शिकार हो रही है।जिसका दुष्प्रभाव अब उनके स्वास्थ्य सहित उनके परिवार व समाज पर भी पड़ रहा है।गाँवो में नशेबाजों की हरकतों के कारण आपसी विवाद व लड़ाई झगड़े बढ़ने लगे हैं।जिससे सामाजिक शांति व अनुशासन भंग होने के साथ ही कानून व्यवस्था को भी ऐसे लोग खतरा बन गए हैं।गाँवो की महिलाओं व किशोरियों एवं बालिकाओं में भी नशेबाजों की हरकतों से भय बना रहता है।वहाँ के ग्रामीणों ने जिला प्रशासन व उपखंड अधिकारी से गुहार लगा कर बताया है कि गांव गड़ी बुहाना में जब से शराब का गोदाम बनाया गया है तब से वहाँ शराब की खुलेआम अवैध बिक्री भी होने लगी है।इन ग्रामीणों ने शराब के गोदाम को हटवाने व दोषियो के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई किए जाने की मांग की है।
रूपवास से नरेंद्र परमार की रिपोर्ट,,,,,,