भुसावर में दो जगहों पर अज्ञात बदमाशो ने तोड़े ताले: बड़ी वारदात करने में हुए बदमाश असफल
मौके पर जमा हुई लोगो की भीड़ जिला मुख्यालय से आई पुलिस की जांच एजेंसी की अलग अलग तीन टीम
वैर (भरतपुर, राजस्थान/ कौशलेंद्र दत्तात्रेय) भरतपुर जिले के भुसावर कस्वा में दो बैंको की ओर से अलग अलग दो जगहो पर लगे एटीएम घरों पर रात को अज्ञात बदमाशो की ओर से एटीएम उखड़ने की नियत से दरवाजों पर लगे ताले चटका दिए। लेकिन एटीएम मशीन को उखाड़ने की नियत से बदमाश बारदात करने में सफल नही हो सके और बदमाश बिना एटीएम मशीन को उखाड़े ही वापिस चले गए। भुसावर थानाधिकारी मदन लाल मीना ने बताया की एटीएम मशीन के दरवाजे के ताले टूटा होने की जानकारी होने पर कस्वा के लोगो इक्कठा हो गए और पुलिस को सूचना दी
जिस पर भुसावर पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर गई और पुलिस ने अपने उच्च अधिकारियों को दो एटीएम मशीन के बूथों से ताले चटकाने की बारदात की सूचना जिला पुलिस अधीक्षक को दी। एसपी भरतपुर श्याम सिंह के निर्देश पर पर मौके पर भुसावर पुलिस के अलावा भरतपुर से पुलिस की तीन टीम एमओबीएम और एमआईयू तथा डॉग स्क्वायड की टीम कस्वा भुसावर आई पीएनबी और सीबीआई बैंक के एटीएम बूथों के ताले चटकाने की वारदात के मामले की जांच कर रही है