नरेगा श्रमिको के सहयोग से बदली मोक्षधाम की तस्वीर
मकराना (नागौर, राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद)। शहर मे चल रही इन्दिरा गांधी शहरी रोजगार योजना के तहत वर्तमान मे मोक्षधाम मे सफाई, पौधारोपण, सौन्दर्यकरण आदि का कार्य किया गया है। मोक्षधाम समिति के सचिव फूल चन्द परेवा ने बताया की नगर परिषद के माध्यम से श्रमिकों को कार्य हेतु लगाया गया था जिसके दौरान श्रमिको ने वहा की गन्दगी को साफ किया। पूर्व मे लगे हुये पौधो की देखभाल कर उनमे कीटनाशक दवाई का भी छिड़काव किया। समिति ने नरेगा टीम व नगर परिषद के इस कार्य की सहराना की। कार्य की मैट सुप्यार प्रजापत ने बताया की यहा पर प्रतिदिन 60 श्रमिक पूरी सुरक्षा के साथ कार्य कर रही है। वही नरेगा से सुगन सिंह व शंकर तथा बिजु समय समय पर कार्य की जॉच भी करते है। कार्य के दौरान श्रमिक फेमिदा बानो, हिराकणी, शबाना, जमीला, माया, सन्तोष, आशा देवी, किरण, मुन्नी देवी सहित अनेक महिला श्रमिक मौजूद रहती है।