अमृत योजना के तहत 21 करोड़ स्वीकृत: पेयजल से वंचित इलाकों को मिलेगा लाभ, 60 किलोमीटर बिछेगी पाइप लाइन
मकराना (नागौर,राजस्थान/ मोहम्मद शहजाद) मकराना विधानसभा के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्र में वैसे तो अधिकांश इलाकों में पेयजल की व्यवस्था हो चूकी है। फिर भी कुछ जगहों पर पेयजल आपूर्ति नही होने के कारण आम जन पानी की किल्लत से जूझ रहे है। ऐसी जगहों को चयनित कर पानी की किल्लत से निजात दिलवाने के लिए कांग्रेस जिलाध्यक्ष जाकिर हुसैन गैसावत की मांग पर मुख्यमंत्री अशोक गहलोत ने अमृत योजना के अंतर्गत मकराना को बड़ी सौगात दी है। जिलाध्यक्ष गैसावत ने जानकारी देते हुए बताया की राजस्थान सरकार द्वारा शहरी क्षेत्रों के लिए अमृत टू पॉइंट जीरो के अंतर्गत मकराना शहर में प्रोजेक्ट राशि 21.03 करोड़ स्वीकृत करके ऐतिहासिक सौगात दी है जिसमे नवीन जलाशय 03 नग, पाइप लाइन लगभग 60 किलोमीटर है। मकराना में दी गई सौगात के लिए गैसावत ने मुख्यमंत्री अशोक गहलोत का आभार प्रकट करते हुए कहा कि मकराना शहर एंव ग्रामीण क्षेत्रों में राज्य सरकार की अनेक योजनाओं को धरातल पर लाने के लिए हमेशा मेहनत कर रहा हूं आगे भी प्रयास जारी रखूंगा।